
प्रेम जाल में फंसा अंतरंग पलों की तस्वीरें ली, गंदा काम किया, अब धर्म बदलने को कह रहा

घटना की जानकारी मिलते ही लड़की के पिता ने आरोपित शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है, पुलिस को बताया कि उन्होने बेटी के व्यवहार में बदलाव देखा, 12 और 13 नवंबर को लड़की तनाव में दिख रही थी।
New Delhi, Nov 24 : कर्नाटक में रेप तथा लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर हिंदू युवती के साथ ना सिर्फ बलात्कार किया, बल्कि उसने धर्म परिवर्तन करने के लिये मजबूर किया, बिना कपड़ों के तस्वीरें लेकर युवती को ब्लैकमेल करता रहा, पुलिस ने धर्मांतरण विरोधी कानून तथा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण पास्को अधिनियम के तहत 13 वर्षीय नाबालिग का रेप तथा उसकी नंगी तस्वीरें लेने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है, इतना ही नहीं आरोपित ने प्रेम जाल में फंसाकर लड़की को इस्लाम कबूल करने के लिये मजबूर भी किया, उसने लड़की से वादा किया कि अगर वो इस्लाम कबूल कर लेगी, तो वो उससे शादी कर लेगा।
आरोपित शादीशुदा
ये घटना मांड्या जिले की है, आरोपित की पहचान 25 साल के युनूस पाशा के रुप में हुई है, जिसने कथित तौर पर लड़की का ना सिर्फ यौन उत्पीड़न किया, बल्कि उनकी नंगी तस्वीरें ली, उसने नाबालिग से शादी का वादा किया, आरोपित शादीशुदा है, इसके बावजूद वो लड़की का शोषण करता रहा।
तस्वीरें और वीडियो
फर्स्टपोस्ट के रिपोर्ट के अनुसार आरोपित ने नाबालिग लड़की से अपने पूरे परिवार को सांभर में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाने को कहा, पाशा जब लड़की का दोस्त बन गया, तो उसने लड़की को ओप्पो का मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड गिफ्ट में दिया था, इसके बाद उसने लड़की को व्हाट्सऐप्प कॉल पर जुड़ने के लिये कहा, वीडियो वीडियो कॉल के दौरान लड़की की निजी पलों की तस्वीरों क्लिक की, वीडियो रिकॉर्ड किया। लड़की ने आरोप लगाया है कि उसने वीडियो कॉल के दौरान उसे अपने निजी अंग दिखाने को मजबूर किया, इतना ही नहीं 11 नवंबर को जब लड़की के माता-पिता घर पर नहीं थे, वो सिर्फ दादी के साथ थी, तो उस दिन आरोपित लड़की के घर घुस गया, फिर उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, उसने नाबालिग लड़की को उसकी दादी को नींद की गोलियां देने को कहा, जब वो सो गई, तो फिर लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया।
घर वालों को सुनाई आपबीती
घटना की जानकारी मिलते ही लड़की के पिता ने आरोपित शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है, पुलिस को बताया कि उन्होने बेटी के व्यवहार में बदलाव देखा, 12 और 13 नवंबर को लड़की तनाव में दिख रही थी, जोर देने पर लड़की ने पूरी आपबीती सुनाई, लड़की के पिता ने दावा किया कि जब वो नागमंगला में थे, तो युनूस पाशा ने उनकी बेटी से बात करना शुरु किया, बार-बार फोन आने लगे, दोनों के बीच काफी देर तक बातें होने लगी, लड़की का आरोप है कि युवक 11 नवंबर को उसके घर आया, उसके साथ दुष्कर्म किया, इस्लाम कबूलने पर शादी का वादा भी किया, शिकायत में कहा गया है कि आरोपित ने लड़की और उसके परिवार को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी, फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है।