दिल्ली-NCR से यूपी-बिहार तक बढा सर्दी का सितम, इन इलाकों में बारिश, मौसम अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को इस मौसम की सबसे अधिक ठंड महसूस की गई, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है।

New Delhi, Nov 24 : हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी प्रदेशों में बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है, यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक ठंड बढने लगी है। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है, तापमान में लगातार गिरावट जारी है, मौसम विभाग की मानें, तो उत्तर तथा मध्य भारत के इलाकों में आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में अब भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं, तमिलनाडु तथा पुद्दुचेरी में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है।

Advertisement

ठंड बढेगी
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को इस मौसम की सबसे अधिक ठंड महसूस की गई, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है, winter आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में अभी और गिरावट देखी जाएगी, इतना ही नहीं हवा की गति धीमी होने के अनुमान के चलते शुक्रवार तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो सकती है, सुबह-सुबह धुंध की मोटी चादर भी दिख सकती है, हिमालयी क्षेत्र में बर्फीला हवाओं का असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम के मिजाज पर भी देखने को मिल सकता है।

Advertisement

यूपी-बिहार में बढेगा ठंड का कहर
मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी तथा बिहार में भी सर्दी का सितम बढने वाला है, अगले एक दो दिनों के लिये बिहार तथा यूपी में बर्फीली हवाओं के चलने का अनुमान जताया गया है, सुबह तथा रात के समय तापमान में ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है, winter दिन में आसमान पूरी तरह से साफ दिखेगा, वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में भी ठंड बढने वाली है, क्योंकि दोनों राज्यों में ऊंचाई वाले इलाकों में आज भी बर्फबारी का अनुमान जताया गया है, साथ ही कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, कई इलाकों में पारा शून्य के नीचे चला गया है, राजस्थान में भी दिसंबर से पहले ही ठंड का कहर दिखने लगा है।

Advertisement

आज कहां-कहां बारिश
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार आज तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और अंडमान-निकोबार के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, कर्नाटक के शेष हिस्सों तथा रायलसीमा तथा लक्ष्यद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी संभव है, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात में तापमान में कुछ और गिरावट आ सकती है।