शुक्रवार को करें मनी प्लांट से जुड़ा ये उपाय, मां लक्ष्मी होगी मेहरबान, आने लगेगा खूब पैसा

ज्योतिष तथा वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लेकर बताये गये ये नियम धन देने वाले इस पौधे को रखने की सही दिशा तथा इसके रख-रखाव आदि से जुड़े हैं।

New Delhi, Dec 02 : धन पाने के लिये मनी प्लांट को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है, इसलिये ज्यादातर घरों में मनी प्लांट लगा होता है, लेकिन मनी प्लांट का पूरा लाभ तभी मिलता है, जब उससे जुड़े कुछ नियमों का पालन किया जाता है। ज्योतिष तथा वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लेकर बताये गये ये नियम धन देने वाले इस पौधे को रखने की सही दिशा तथा इसके रख-रखाव आदि से जुड़े हैं, यदि आप भी खूब धन-दौलत पाना चाहते हैं, तो मां लक्ष्मी को समर्पित शुक्रवार के दिन मनी प्लांट संबंधी कुछ उपाय कर लें।

Advertisement

शुक्रवार के उपाय दिलाएंगे खूब पैसा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट का संबंध धन से होता है, वहीं धन की देवी मां लक्ष्मी है, उन्हें शुक्रवार का दिन समर्पित है। ऐसे में शुक्रवार के दिन किये गये मनी प्लांट संबंधी उपाय लक्ष्मी को खुश करते हैं, खूब धन-समृद्धि दिलाते हैं।
अगर घर में मनी प्लांट नहीं है, या आप मनी प्लांट बदलना चाहते हैं, तो इसके लिये शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा है, शुक्रवर को घर में नया मनी प्लांट लाएं, इसे नर्सरी से खरीदकर लाना सबसे अच्छा रहेगा, या किसी से लेकर भी लगा सकते हैं, लेकिन चोरी करके मनी प्लांट लगाने की गलती ना करें।

Advertisement

मनी प्लांट को हरे रंग की कांच के बोतल में लगाना सबसे अच्छा होता है, इसे मिट्टी के गमले में भी लगा सकते हैं, लेकिन प्लास्टिक की बोतल या प्लास्टिक के गमले में ना लगाएं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को दक्षिण पूर्व या आग्नेय कोण में रखना सबसे अच्छा माना जाता है, जिससे घर वालों की इनकम बढती है।
हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें, इसके बाद मनी प्लांट में कच्चा दूध चढाएं, जिससे तेजी से धन आएगा।

Advertisement

शुक्रवार के दिन सुबह स्नान करके मनी प्लांट की जड़ में लाल रंग का धागा बांध दें, ऐसी मान्यता है कि ये टोटका खूब धन दिलाता है।
मनी प्लांट को बालकनी, पूजा घर या किसी भी कमरे में लगा दें, लेकिन घर से बाहर नहीं लगाएं।
मनी प्लांट की बेल को इस तरह से सपोर्ट दें, कि वो हमेशा ऊपर की ओर रहे।
(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)