IIT के छात्रों पर हो रही पैसों की बारिश, कई छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज, ये 2 कॉलेज सबसे आगे

आईआईटी गुवाहाटी ने भी शुक्रवार को अपना प्लेसमेंट अभियान शुरु किया, आईआईटी गुवाहाटी में पहले दिन 84 कंपनियों ने कुल 290 पेशकश की।

New Delhi, Dec 03 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी के इस साल नियुक्त अभियान में विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मिली पेशकश में बढोतरी हुई है, कई छात्रों को सलाना 1 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज ऑफर किया गया है, आईआईटी मद्रास के कम से कम 25 छात्रों को सलाना 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया गया है, इसके अलावा इस साल संस्थान की नियुक्ति दर भी सबसे ज्यादा रही है।

Advertisement

इन कंपनियों ने दिया ऑफर
आईआईटी मद्रास के छात्रों को पेशकश करने वाली शीर्ष कंपनियों में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, बजाज ऑटो लिमिटेड, चेतक टेक लिमिटेड, क्वालककाम, जेपी मार्गन चेस एंड कंपनी, प्राक्टर एंड गैंबल, मार्गन स्टेनली, ग्रेविटान, मैकिन्से एंड कंपनी तथा कोहेसिटी शामिल है।

Advertisement

आईआईटी गुवाहाटी में पहले दिन 84 कंपनियों ने दिये 290 ऑफर
आईआईटी गुवाहाटी ने भी शुक्रवार को अपना प्लेसमेंट अभियान शुरु किया, आईआईटी गुवाहाटी में पहले दिन 84 कंपनियों ने कुल 290 पेशकश की, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, क्वांट, कोर इंजीनियर, यूएक्स डिजाइनर, वीएलएसआई, वाहन इंजीनियरिंग, विश्लेषक, उत्पाद डिजाइनिंग में नियुक्तियों की पेशकश की गई।

Advertisement

1 करोड़ का पैकेज
पेशकश करने वाली टॉप कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टैक्सास इस्ट्रूमेंट्स, गूगल, उबर, क्वालकाम, सी-डॉट, एनफेज एनर्जी, ओरेकल, थाटस्पाट एमटीएस-2, अमेरिकन एक्सप्रेस, जेपी मार्गन चेज, बजाज, रिपलिंग, टिब्रा कोहेसिटी, स्प्रिंकलर प्लेटफॉर्म प्रोडक्ट शामिल है। आईआईटी गुवाहाटी के 5 छात्रों को 1 करोड़ सलाना का वेतन पैकेज ऑफर किया गया है।