बांग्लादेश सीरीज- चोटिल शमी का रिप्लेसमेंट घोषित, इस युवा गेंदबाज को मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार का जलवा दिखाया है, वो लगातार 145 प्लस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे।

New Delhi, Dec 03 : बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होकर बाहर हो गये हैं, बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा भी कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement

शमी को कंधे में चोट
बीसीसीआई ने कहा मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान कंधे में चोट लगी थी, shami (1) वो फिलहाल बंगलुरु में बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, तीन मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Advertisement

उमरान को मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार का जलवा दिखाया है, वो लगातार 145 प्लस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे, उन्होने सीरीज में 3 विकेट लिये, जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपनी गति की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी, वो 150 प्लस की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), Team india1 (2) केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।