राहुल के कैच छोड़ने पर रोहित शर्मा का चौंकाने वाला बयान, इसे बताया हार की वजह

केएल राहुल को कैच छोड़ने के बाद टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा गुनहगार माना जा रहा है, क्योंकि राहुल ने जो मेहदी हसन मिराज का कैच टपका दिया, वो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।

New Delhi, Dec 05 : बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में जीत के सामने पहुंचकर टीम इंडिया के हाथों से मैच छीन गया, उसे 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, केएल राहुल ने बांग्लादेश की पारी के दौरान 43वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज का आसान कैच टपका दिया, जो मैच के लिये टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

Advertisement

हाथों से छीन गया मैच
मेहदी हसन मिराज का जब कैच छूटा, तो बांग्लादेश को जीत के लिये 32 रनों की आवश्यकता थी, जबकि आखिरी विकेट बल्लेबाजी कर रहा था, मेहदी हसन मिराज का अगर राहुल ने कैच पकड़ लिया होता, तो भारत 31 रनों से मैच जीत जाता, Mehidy Hasan Miraz लेकिन ऐसा नहीं हो सका, मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने मिलकर आखिरी विकेट के लिये 51 रनों की अटूट साझेदारी की, जिससे बांग्लादेशी टीम जीत गई।

Advertisement

हार के गुनहगार
केएल राहुल को कैच छोड़ने के बाद टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा गुनहगार माना जा रहा है, KL Rahul catch क्योंकि राहुल ने जो मेहदी हसन मिराज का कैच टपका दिया, वो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद केएल राहुल के कैच छोड़ने पर चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है।

Advertisement

रोहित का चौंकाने वाला बयान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा अगर आप देखो, तो हम वो एक विकेट निकालना पसंद करते, लेकिन ये एक बहुत करीबी मैच था, हमने मैच में वापसी के लिये अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 186 रन काफी नहीं थे, Rohit sharma5 हमारी गेंदबाजी तो अच्छी रही, लेकिन बल्लेबाजी बिल्कुल ठीक नहीं रही, केएल राहुल ने कैच छोड़े, जब मेहदी 15 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, खराब फील्डिंग के साथ गेंदबाजी के अलावा ओवरथ्रो जिससे नुकसान हुआ, रोहित ने राहुल का बचाव करते हुए कहा कि केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर की वजह से हम 186 तक पहुंचे थे, दुर्भाग्य से हमने बीच के ओवरों में विकेट गंवा दिये, वापसी करना इतना आसान नहीं होता, मुझे भरोसा है कि खिलाड़ी सीख लेंगे, हम अगले मैच पर फोकस कर रहे हैं, उम्मीद है कि हम चीजों को बदल लेंगे, मालूम हो कि भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच इसी मैदान पर 7 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा।