बिकिनी में ताबड़तोड़ पोस्ट हो रही दीपिका पादुकोण की तस्वीर, जानिये पठान के लिये कितनी फीस ली?

पठान के प्रमोशन की खबरों के बीच अब ये खबर मीडिया में आई है कि दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिये कितनी फीस ली है, दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस बताया जाता है।

New Delhi, Dec 12 : जैसे-जैसे 2023 नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म की चर्चाएं तेज हो रही है, फिल्म पठान के निर्माता सोशल मीडिया पर उनकी बिकिनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, जो जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है, 12 दिसंबर को पठान का पहला गाना बेशरम रिलीज होने वाला है, फिल्म के हीरो शाहरुख खान दो दिन में दीपिका की दो तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं, जिसमें वो सुनहरी और पीली बिकिनी में है, ये तस्वीरें सोशल मीडिया का पारा चढा रही है, लोग कमेंट भी कर रहे हैं, आज दीपिका की नई तस्वीर को पोस्ट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, मिरर मिरर ऑन द वॉल… शी इज द मोस्ट ग्लैमरस ऑफ दैम ऑल, दीपिका की ये तस्वीर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।

Advertisement

कितनी ली फीस
पठान के प्रमोशन की खबरों के बीच अब ये खबर मीडिया में आई है कि दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिये कितनी फीस ली है, दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस बताया जाता है, उनकी फीस हर फिल्म के लिये करीब 15 से 30 करोड़ रुपये के बीच होती है, मीडिया में आ रही खबरों की मानें, तो दीपिका ने पठान में फीमेल लीड रोल निभाने के लिये प्रोड्यूसरों से 15 करोड़ रुपये की फीस ली है। पठान अगले महीने 23 जनवरी को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी, शाहरुख खान 4साल बाद परदे पर लौट रहे हैं, उनकी आखिरी फिल्म जीरो फ्लाप रही थी।

Advertisement

100 करोड़ प्लस प्रॉफिट
पठान के लिये सुपरस्टार शाहरुख खान की फीस भी सामने आई है, कहा जा रहा है कि फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे जॉन अब्राहम ने भी मोटी फीस वसूली है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने पठान में काम करने के लिये 100 करोड़ रुपये लिये हैं, साथ ही वो इस फिल्म में होने वाले मुनाफे का भी एक हिस्सा लेंगे।

Advertisement

जॉन अब्राहम को कितने पैसे
दूसरी ओर करियर के कमजोर दौर में चल रहे जॉन अब्राहम को इस फिल्म के लिये 20 करोड़ रुपये मिले हैं, 2019 में बाटला हाउस के बाद जॉन की कोई फिल्म हिट नहीं हुई है, पागलपंती, मुंबई सागा, सत्यमेव जयते-2, अटैक, एक विलेन रिटर्न्स, जैसी फिल्मों के लिये उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है, उधर प्रोड्यूसर यशराज फिल्म्स के लिये भी इधर समय कुछ ठीक नहीं रहा है, उनकी बंटी और बबली-2, जयेश भाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी फिल्में पिट चुकी है।