जिस फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था निधन, ढाई साल से है खाली, जानिये कितना है महीने का किराया

ब्रोकर ने कहा कि फ्लैट के मालिक जो एक एनआरआई हैं, बॉलीवुड हस्तियों को अपना फ्लैट देने के लिये राजी नहीं हैं, वर्तमान में वो एक किरायेदार के रुप में एक कॉरपोरेट व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ऐसा नहीं मिला है।

New Delhi, Dec 12 : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, उनके निधन के करीब ढाई साल बाद भी उनके चाहने वाले आये दिन उनकी याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, सुशांत भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें लोगों के जेहन में बसी है, अब सुशांत से जुड़ी एक खबर आई है, दरअसल एक्टर ने मुंबई के ब्रांदा वेस्ट स्थित जिस फ्लैट में रेंट पर रहते थे, उसी फ्लैट में उन्होने फांसी लगाकर जान दी थी, बताया जा रहा है कि सुशांत के निधन के ढाई साल बाद भी वो फ्लैट खाली पड़ा है, इस फ्लैट के लिये कोई किरायेदार नहीं मिल रहा है।

Advertisement

5 लाख किराया
रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने हाल ही में सी फेस वाले इस फ्लैट की एक क्लिप पोस्ट की है, साथ ही बताया कि ये फ्लैट 5 लाख रुपये प्रति महीने के किराये पर उपलब्ध है, ब्रोकर ने कहा कि फ्लैट के मालिक जो एक एनआरआई हैं, बॉलीवुड हस्तियों को अपना फ्लैट देने के लिये राजी नहीं हैं, वर्तमान में वो एक किरायेदार के रुप में एक कॉरपोरेट व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ऐसा नहीं मिला है।

Advertisement

नया किरायेदार
फ्लैट में कोई नया किरायेदार नहीं मिला है, इस बारे में बात करते हुए रफीक ने बॉलीवुड हंगामा से कहा कि लोग इस फ्लैट में जाने से डरते हैं, जब संभावित किरायेदारों को पता चलता है कि ये वही अपार्टमेंट है, जहां सुशांत की मौत हुई थी, तो वो फ्लैट लेने से डरते हैं, हालांकि अब उनकी मौत की खबर पुरानी हो गई है, इसके बावजूद डील फाइनल नहीं हो रही है।

Advertisement

बात छुपाई नहीं
रफीक ने कहा कि पार्टियों को पहले ही बता दिया जाता है कि ये वही जगह है, जहां सुशांत रहता था, कुछ लोगों को इतिहास से कोई मतलब नहीं है, वो इसके लिये जाना चाहते हैं, Sushant लेकिन उनके दोस्त तथा परिवार के लोग उन्हें डील के साथ आगे बढने से हतोत्साहित करते हैं, ब्रोकर के मुताबिक अब मालिक किसी फिल्म सेलिब्रिटी को फ्लैट किराये पर नहीं देना चाहते, चाहे वो कितना ही बड़ा क्यों ना हो, उनका स्पष्ट कहना है कि फ्लैट किसी कॉरपोरेट व्यक्ति को ही सौंपना है।