तेजस्वी को सत्ता सौंपने को तैयार हैं नीतीश कुमार?, सुशासन बाबू ने कर दिया बड़ा इशारा

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब नीतीश कुमार तेजस्वी को बिहार की कमान सौंपने को लेकर इशारा कर रहे हैं, इससे पहले भी नीतीश ने तेजस्वी को आगे बढाने को लेकर बयान दिया है।

New Delhi, Dec 13 : बिहार का सत्ता तेजस्वी यादव को सौंपने को लेकर अकसर चर्चाएं होती रहती है, राजद की ओर से भी कई बार ये मांग उठाई जा चुकी है, कई मौकों पर राजद नेता तेजस्वी को बिहार की कमान सौंपने की बात कही जा चुकी है, इसी क्रम में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी के भविष्य को लेकर बड़ा इशारा किया है, नालंदा के भागन बीगहा में डेंटल कॉलेज तथा हॉस्पीटल के उद्घाटन के मौके पर नीतीश कुमार ने अपने कामों को बताते हुए कहा कि बिहार में अब तक वायस से ज्यादा काम किये, आने वाले दिनों में अब तेजस्वी सभी काम कराते रहेंगे, तेजस्वी बेहतर काम कर रहे हैं, आने वाले दिनों में तेजस्वी को और आगे बढाना है, और आगे जाना है।

Advertisement

बयान के कई मायने
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब नीतीश कुमार तेजस्वी को बिहार की कमान सौंपने को लेकर इशारा कर रहे हैं, इससे पहले भी नीतीश ने तेजस्वी को आगे बढाने को लेकर बयान दिया है, tejashwi yadav सोमवार को सुशासन बाबू ने तेजस्वी के बारे में कहते हुए इस बात की ओर इशारा किया कि जदयू और राजद के बीच आपस में खटास पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement

गलतफहमी पैदा करते हैं
नीतीश ने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी पैदा करते हैं, लेकिन किसी को झांसे में आने की जरुरत नहीं है, एक तरफ जहां नीतीश तेजस्वी को कमान सौंपने का इशारा कर रहे हैं, वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नीतीश को पीएम बनाने की बात कह रहे हैं, Nitish tejashwi (1) जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में पीएम बनने के हर गुण मौजूद है, एक बिहारी प्रधानमंत्री बने इससे ज्यादा सुखद बात और कुछ नहीं।

Advertisement

बीजेपी ने बताया तेजस्वी को दुधारु गाय
नीतीश कुमार के बयान को लेकर हो रही चर्चा पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी दुधारु गाय हैं, जिसे नीतीश अपने साथ रखना चाहते हैं, बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि नीतीश 2025 तक कुर्सी सौंपने वाले नहीं हैं, Tejashwi5 आज तेजस्वी की पार्टी राजद सबसे बड़े दल के रुप में है, नीतीश की पार्टी तीसरे नंबर पर है, इसलिये नीतीश तेजस्वी को इस्तेमाल कर रहे हैं, वो उन्हें अपने साथ रख रहे हैं।