IPL मिनी ऑक्शन में 15 साल के इस युवा क्रिकेटर पर लगेगी बड़ी बोली, अश्विन को मानता है हीरो

अल्लाह मोहम्मद की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, वो टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन से प्रेरित हैं, उन्होने एक इंटरव्यू में कहा, अश्विन भारत के लिये एक चैंपियन खिलाड़ी हैं, मुझे उनकी विविधताएं पसंद है।

New Delhi, Dec 14 : आईपीएल का मिनी ऑक्शन इसी महीने 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है, नीलामी में 87 खाली स्थानों के लिये कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स तथा ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए स्टार कैमरन ग्रीन की मूल कीमत 2 करोड़ रुपये है, जबकि इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रुट की मूल कीमत 1 करोड़ रुपये है, ऑक्शन में एक 15 वर्षीय खिलाड़ी पर भी बोली लगेगी, ये आईपीएल ऑक्शन का सबसे युवा खिलाड़ी है।

Advertisement

अफगानिस्तान के अल्लाह मोहम्मद की लगेगी बोली
ऑक्शन में अफगानिस्तान के 15 वर्षीय खिलाड़ी अल्लाह मोहम्मद की बोली लगेगी, उन्होने इस साल की शुरुआत में बिग बैश लीग की नीलामी के लिये भी अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला, जिन लोगों ने अल्लाह मोहम्मद को खेलते देखा है, उनका मानना है कि वो मुजीब जद्रान की तरह हैं, जो पहले से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तथा फ्रेंचाइजी लीग में एक पॉपुलर फिंगर स्पिनर हैं।

Advertisement

बेस प्राइस
अल्लाह मोहम्मद की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, वो टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन से प्रेरित हैं, उन्होने एक इंटरव्यू में कहा, अश्विन भारत के लिये एक चैंपियन खिलाड़ी हैं, मुझे उनकी विविधताएं पसंद है, मैंने हमेशा उन्हें अपनी प्रेरणा माना है। अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत के जुरमत जिले के रहने वाले अल्लाह की लंबाई 6 फीट 2 इंच है, ipl2020 अपनी लंबाई को देखते हुए उन्होने बतौर तेज गेंदबाज शुरुआत की थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान दौलत अहमदजई की निगरानी में एक स्पिनर में बदल गये, उन्होने कहा मैंने टेनिस बॉल क्रिकेट के साथ शुरुआत की, अपने पड़ोस में खेलता था, लेकिन मेरे कोच के मार्गदर्शन में मैंने स्पिन गेंदबाजी शुरु की, इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Advertisement

भाषा बाधा नहीं
अल्लाह मोहम्मद हिंदी समझते हैं, लेकिन बोलने में कठिनाई महसूस करते हैं, इसलिये उनके दोस्त उनके लिये अनुवाद करते हैं, लेकिन अल्लाह ने फ्रेंचाइजी को आश्वस्त किया है कि भाषा बाधा नहीं होगी, उन्होने कहा मैंने काफी जूनियर क्रिकेट खेला है, मेरा अंतिम लक्ष्य अफगानिस्तान के लिये खेलना है, आईपीएल से मुझे अपने खेल में सुधार करने में मदद मिलेगी, क्योंकि मैं भारतीय तथा विदेशी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीख पाऊंगा, मैं वास्तव में इस अनुभव का इंतजार कर रहा हूं।