शराबबंदी पर क्या बदल रहा है नीतीश कुमार का मूड?, छपरा केस के बाद बदल रहा सीएम का तेवर

छपरा में जहरीली शराब से मौत पर मचे हाहाकार के बीच सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार शाम जदयू विधायकों के साथ एक मीटिंग की, जिसमें शराबबंदी को लेकर मंथन किया गया।

New Delhi, Dec 16 : बिहार के छपरा में जहरीली शराब ने ऐसा कहर मचाया है कि देखते ही देखते दर्जनों घरों में मातम छा गया है, 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, छपरा शराबकांड में वैसे तो करीब 30 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन स्थानीय सूत्र बताते हैं कि इसमें मृतकों की संख्या 40 पार हो चुकी है, इस बीच सारण शराब कांड को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं, शराबबदी कानून की चौतरफा आलोचना हो रही है, यही वजह है कि छपरा शराबकांड की वजह से सीएम नीतीश कुमार को पहली बार अपने शराबबंदी फैसले पर मंथन करने की जरुरत पड़ गई है।

Advertisement

खूब उठ रहे सवाल
छपरा में जहरीली शराब से मौत पर मचे हाहाकार के बीच सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार शाम जदयू विधायकों के साथ एक मीटिंग की, जिसमें शराबबंदी को लेकर मंथन किया गया, liquor सूत्रों के अनुसार शराबबंदी पर घिरे नीतीश ने अपने विधायकों से सवाल किया कि क्या शराबबंदी खत्म कर दें, इस सवाल को सुनकर पहले तो विधायक चौंक गये, फिर विधायकों ने एक सुर में कहा कि किसी भी कीमत पर फिलहाल शराबबंदी खत्म नहीं करनी चाहिये।

Advertisement

विधायकों से राय-मशविरा
सूत्रों के मुताबिक शराबबंदी कानून के विरोध को देखते हुए सुशासन बाबू ने विधायकों से ये राय ली है, माना जा रहा है कि यही सवाल नीतीश विधानसभा सत्र में भी पूछने वाले हैं, वो सभी दलों के विधायकों से इस मसले पर उनकी राय जानेंगे, Tejaswi nitish आपको बता दें कि छपरा में जहरीली शराब से मशरक तथा इसुआपुर थाने में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि गैर आधिकारिक रुप से मरने वालों की संख्या 40 के पार है, मालूम हो कि अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार ने बिहार में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था।

Advertisement

मामले की जांच के लिये एसआईटी
इस मामले की जांच अब एसआईटी करेगी, बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब मामले की जांच के लिये एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिला मुख्यालय छपरा में गुरुवार को सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एक्शन होगा, उन्होने कहा हमने पिछले 48 घंटे में जिले भर में सघन छापेमारी की है, 126 व्यक्तियों को पकड़ा है, 4 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त भी की है।