लाइव मैच में ऋषभ पंत ने बचाई विराट कोहली की लाज, वीडियो हो रहा वायरल

बांग्लादेश की टीम ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत 42 रन से आगे खेलते हुए की, बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 124 रन जोड़कर मैच को और रोमांचक बना दिया।

New Delhi, Dec 17 : भारत तथा बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है, चौथे दिन बांग्लादेश दूसरी पारी खेल रही है, खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश के 4 विकेट गिर चुके हैं, कप्ताब शाकिब क्रीज पर हैं, हालांकि बांग्लादेश के शुरुआती बल्लेबाजों ने संघर्ष करने की भरपूर कोशिश की, इस दौरान विकाट कोहली से एक बड़ी चूक हो गई थी, लेकिन ऋषभ पंत की फुर्ति ने विराट की गलती को सुधारा।

Advertisement

विराट से हुई चूक
बांग्लादेश की टीम ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत 42 रन से आगे खेलते हुए की, बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 124 रन जोड़कर मैच को और रोमांचक बना दिया, Team india 9 उमेश यादव ने पारी के 47वें ओवर में बांग्लादेश को पहला झटका दिया, इस ओवर की पहली गेंद नजमुल हुसैन के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा फर्स्ट स्लिप में खड़े विराट कोहली के पास चली गई, हालांकि गेंद विराट के हाथ से लगकर छिटक गई थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने फुर्ति दिखाते हुए कैच पकड़ लिया, इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement

नजमुल हुसैन की शानदार पारी
नजमुल हुसैन ने इस पारी में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है, Team India3 जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पिच पर चौथे दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होने सूझबूझ से पारी खेली, 156 गेंदों में 67 रन बनाये, जिसमें 7 चौके भी लगाये, उनका साथ हसन ने दिया, जिन्होने 100 रन बनाये।

Advertisement

513 का लक्ष्य
टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शतकों Team India 5 के दम पर बांग्लादेश के सामने 513 रनों का लक्ष्य रखा, गिल ने 110 रनों की पारी खेली, तो पुजारा ने 130 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाये, ये पुजारा के करियर का सबसे तेज शतक है।

Advertisement