AAP ने किया दिल्ली मेयर उम्मीदवार के नाम का ऐलान, केजरीवाल का बड़ा दांव

आप की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय होंगी, वहीं डिप्टी मेयर पद के लिये उम्मीदवार के रुप में मोहम्मद इकबाल का नाम तय है।

New Delhi, Dec 23 : आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली में एमसीडी के मेयर पद के लिये अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया है, शैली ओबेरॉय आप की मेयर उम्मीदवार होंगी, वहीं मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है, आपको बता दें कि ये फैसला आप की पीएसी की बैठक में लिया गया है, मेयर तथा डिप्टी मेयर तीन महीने के लिये होंगे, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य एक साल के लिये होंगे, पीएसी की बैठक में 6 नामों पर चर्चा हुई, चार नाम स्टैंडिंग कमेटी के लिये है।

Advertisement

शैली ओबेरॉय मेयर उम्मीदवार
आप की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय होंगी, वहीं डिप्टी मेयर पद के लिये उम्मीदवार के रुप में मोहम्मद इकबाल का नाम तय है, शैली दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद है, वहीं डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल मटिया महल विधानसभा के वार्ड नंबर 76 से पार्षद हैं।

Advertisement

पीएसी की बैठक में फैसला
आपको बता दें कि आप की पीएसी मीटिंग में 6 नामों पर चर्चा हुई, जिसमें मटिया महल के वार्ड नंबर 76 के पार्षद मोहम्मद इकबाल, करावल नगर वार्ड 246 के पार्षद आमिल मलिक, हरि नगर वार्ज नंबर 100 की पार्षद रमिंदर कौर, aap सीमापुरी वार्ड 218 की पार्षद मोहिनी, जंगपुरा के 142 नंबर की पार्षद सारिका चौधरी, तथा पटेल नगर वार्ड नंबर 86 की पार्षद शैली ओबेरॉय के नाम पर चर्चा हुई, फिर मेयर के लिये शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिये मोहम्मद इकबाल के नाम पर मुहर लगी।

Advertisement

स्टैंडिंग कमेटी में जगह
इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी में आमिल मलिक, रमिंदर, कौर, मोहिनी तथा सारिका चौधरी को जगह दी गई है, आपको बता दें कि एमसीडी में पिछले 15 साल से बीजेपी सत्ता में थी, लेकिन इस बार आप ने बहुमत हासिल किया है, चुनाव में आप ने 134, बीजेपी ने 104 तथा कांग्रेस ने 9 और निर्दलीय ने 3 वार्डों में जीत हासिल की है।