बड़ी बोली लगने पर भी खिलाड़ी को नहीं मिलेगा पैसा, जानिये क्या कहता है टाई ब्रेकर नियम?

पहली बार 2010 में टाई-ब्रेकर नियम आया था, जिसे मिनी ऑक्शन के लिये लागू किया गया था, इसके तहत अगर कोई टीम किसी खिलाड़ी को खरीदना चाहती है, तब तक उस खिलाड़ी के लिये बोली लगती रहती है, जब तक फ्रेंचाइजी के पर्स का पैसा खत्म ना हो जाए।

New Delhi, Dec 23 : आज आईपीएल 2023 के लिये मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है, कोच्चि में 2.30 बजे से कार्यक्रम शुरु होगा, बीसीसीआई सभी 10 टीमों को मिलाकर खाली पड़े 67 स्लॉट भरने के लिये मिनी ऑक्शन कराने जा रही है, दोपहर ढाई बजे से ऑक्शन शुरु होगा, जो रात 9 बजे तक चल सकता है, बीसीसीआई ने इस बार ऑक्शन के लिये एक खास टाई ब्रेकर नियम लागू किया है, आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये टाई ब्रेकर नियम क्या है, आइये हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

Advertisement

क्या है टाई-ब्रेकर नियम
पहली बार 2010 में टाई-ब्रेकर नियम आया था, जिसे मिनी ऑक्शन के लिये लागू किया गया था, इसके तहत अगर कोई टीम किसी खिलाड़ी को खरीदना चाहती है, तब तक उस खिलाड़ी के लिये बोली लगती रहती है, जब तक फ्रेंचाइजी के पर्स का पैसा खत्म ना हो जाए, इसके बाद टाई ब्रेकर नियम लागू होता है, इसके तहत टीमों को उस खिलाड़ी के लिये सीक्रेट बोली लिखकर देनी होती है, जिस टीम की बोली ज्यादा होती है, वो खिलाड़ी उस टीम का हो जाता है।

Advertisement

प्लेयर को नहीं मिलता लाभ
आपको बता दें कि ऐसी स्थिति में उस खिलाड़ी को उतना ही पैसा मिलता है, जितना टीम के पर्स में होता है, IPL auction उसके लिये लगाई गई बोली की अतिरिक्त राशि बीसीसीआई के खाते में जाती है, टाई ब्रेकर बिड के तहत राशि की कोई तय सीमा नहीं है, अगर टाई-ब्रेकर बिड भी बराबर हो जाती है, तो दोबारा इसी प्रक्रिया को अपनाया जाएगा।

Advertisement

बीसीसीआई के लिये फायदे का सौदा
एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स वेबसाइट से कहा टाई ब्रेकर के तहत एक फ्रेंचाइजी से पूछा जाता है कि वो कौन सी राशि है, जो आप उक्त खिलाड़ी के लिये अदा करने को तैयार हैं, जो भी राशि फ्रेंचाइजी पेपर में लिखकर बीसीसीआई को देती है, वो बिड टाई होने से अतिरिक्त रकम होती है, ये रकम बीसीसीआई के खाते में जाती है, उन्हें अपने पर्स के अतिरिक्त रकम खर्चने का मौका बीसीसीआई देती है, टाई ब्रेक बिड में एक फ्रेंचाइजी किसी भी हद तक बोली लगा सकता है, इसमें कोई कैप नहीं लगाया गया है।