ऋषभ पंत का पत्ता साफ, केएल राहुल के लिये भी राह आसान नहीं, क्या दोनों का खेल खत्म?

बीसीसीआई ने टीम घोषित करने के बाद जो रिलीज जारी की है, उसमें ये नहीं बताया है कि किस खिलाड़ी को आराम दिया गया है, किसे बाहर किया गया है, खिलाड़ियों को बाहर किये जाने के कारण का जिक्र भी नहीं है।

New Delhi, Dec 28 : ऋषभ पंत का खेल खत्म हो गया क्या, श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार देर रात घोषित टी-20 और वनडे सीरीज के लिये टीम ऐलान के बाद सबसे जेहन में यही सवाल आ रहा है, इस विकेटकीपर बल्लेबाज को दोनों ही टीम के लिये चुना नहीं गया है, पिछले दिनों बांग्लादेश दौरे पर भी वनडे सीरीज से हट गये थे, दूसरी ओर केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम मैच में बतौर कप्तान खेले थे, लेकिन बीसीसीआई ने जो वनडे टीम घोषित किया है, उसमें उनके सामने विकेटकीपर लिखा गया है, यानी बतौर बल्लेबाज उनके लिये टीम में जगह नहीं है, 2023 में वनडे विश्वकप भारत में ही होना है, नये साल में टीम की तैयारी इसी हिसाब से शुरु हो रही है।

Advertisement

3 जनवरी से सीरीज शुरु
बीसीसीआई ने टीम घोषित करने के बाद जो रिलीज जारी की है, उसमें ये नहीं बताया है कि किस खिलाड़ी को आराम दिया गया है, किसे बाहर किया गया है, खिलाड़ियों को बाहर किये जाने के कारण का जिक्र भी नहीं है, team india तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की वापसी की उम्मीद थी, लेकिन दोनों को टीम में जगह नहीं मिली है, बोर्ड की तरफ से इनकी चोट को लेकर भी कोई अपडेट नहीं दिया गया है, श्रीलंका से टीम इंडिया को 3 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं, सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है, जो 15 जनवरी तक चलेगी।

Advertisement

पंत का टी-20 औसत
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऋषभ पंत का प्रदर्शन औसत से भी नीचे है, उन्होने 25 मैच की 21 पारियों में 21 के औसत से 364 रन बनाये हैं, जिसमें 1 अर्धशतक है, स्ट्राइक रेट 133 का रहा है, वहीं 2022 में केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें, Pant तो उन्होने 16 पारियों में 29 के औसत से 434 रन बनाये हैं, जिसमें 6 अर्धशतक लगाये हैं, स्ट्राइक रेट 127 का रहा है, हालांकि वो बड़ी टीमों के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके हैं, ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टी-20 विश्वकप में भी उनका प्रदर्शन औसत से नीचे रहा है।

Advertisement

वनडे में राहुल और नीचे
2022 में वनडे मैचों का प्रदर्शन देखें, तो ऋषभ पंत ने 10 पारियों में 37 के औसत से 336 रन बनाये हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी है, वहीं केएल राहुल का प्रदर्शन और खराब रहा, उन्होने 9 पारियों में 28 की औसत से 251 रन बनाये है, KL Rahul 2 अर्धशतक लगाया है, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को चुना गया है, उन्होने 2022 में वनडे की 7 पारियों में 60 के औसत से 417 रन बनाये हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है, पिछले दिनों उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, उनका स्ट्राइक रेट भी पंत और राहुल से बेहतर है, इस बीच ऋषभ पंत के पूरी तरह से फिट नहीं होने की भी खबर आ रही है।

श्रीलंका सीरीज टी-20 टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), TEam india89 राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, दीपक हुडा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटले, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, मुकेश कुमार, उमरान मलिक और हर्षल पटेल।
वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।