जनवरी 2023 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देख लीजिए पूरी लिस्ट

जनवरी में बैंकों की कुल 14 दिन की छुट्टियों में 5 रविवार है, और 2 दिन शनिवार की छुट्टियां रहेगी, इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है।

New Delhi, Dec 29 : आरबीआई ने जनवरी 2023 के लिये बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है, ऐसे में आपके लिये अच्छा होगा कि आप जनवरी के लिये छोड़े गये कामों के लिये बैंक ब्रांच जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें, इस सूची के अनुसार जनवरी 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।

Advertisement

14 दिन छुट्टी
जनवरी में बैंकों की कुल 14 दिन की छुट्टियों में 5 रविवार है, और 2 दिन शनिवार की छुट्टियां रहेगी, इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है, आपको बता दें कि पूरे देश में कुल 14 दिन बंद बैंक रहेंगे, bank आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची के अनुसार ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में है, सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होगी, वहीं आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार रविवार के अलावा महीने के दूसरे तथा चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं।

Advertisement

छुट्टियों की लिस्ट
1 जनवरी- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद
2 जनवरी- मिजोरम में नये साल की छुट्टी पर बैंक बंद
11 जनवरी- मिशनवरी दिवस मिजोरम में बैंक बंद bank5
12 जनवरी- स्वामी विवेकानंद जयंती, पश्चिम बंगाल में बैंकों में छुट्टी
14 जनवरी- महीने का दूसरा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद
15 जनवरी- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद
16 जनवरी- उझावर थिरुनाली, पुद्दुचेरी तथा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में बैंक बंद

Advertisement

22 जनवरी- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद
23 जनवरी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर असम में बैंक बंद
25 जनवरी- राजत्व दिवस के चलते हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर में बैंक बंद Bank
28 जनवरी- महीने का चौथा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद
29 जनवरी- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद
31 जनवरी- मी-दम-मी-फी, असम में बैंक बंद

Tags :