श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर इस खिलाड़ी ने निकाली भड़ास, रिएक्शन से सब हैरान

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिये टीम इंडिया की टी-20 तथा एकदिवसीय दोनों ही टीमों में मौका नहीं दिये जाने से आहत पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन से अचानक सभी को चौंका दिया है।

New Delhi, Dec 29 : टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 तथा वनडे सीरीज दोनों में मौका नहीं दिया है, घरेलू क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना दिखाने वाले पृथ्वी शॉ को चयनकर्ताओं ने भाव नहीं दिया है, चयनकर्ताओं ने पृथ्वी को टीम इंडिया में मौका देना भी जरुरी नहीं समझा, टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद अब तूफानी बल्लेबाज पृथ्वी ने अपनी भड़ास निकाली है।

Advertisement

पृथ्वी ने निकाली भड़ास
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिये टीम इंडिया की टी-20 तथा एकदिवसीय दोनों ही टीमों में मौका नहीं दिये जाने से आहत पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन से अचानक सभी को चौंका दिया है, prithvi shaw पृथ्वी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे पोस्ट किये हैं, जिससे साफ पता चल रहा है कि वो टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने से किस कदर दुखी और परेशान हैं, आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ की जगह चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया है, लेकिन उनके नाम पर विचार तक नहीं किया गया।

Advertisement

इस रिएक्शन ने सभी को चौंकाया
पृथ्वी शॉ ने सबसे पहले तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी प्रोफाइल तस्वीर हटा दी, पृथ्वी ने इसके बाद अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो वीडियो पोस्ट किये, वीडियो में पृथ्वी शॉ ने कहा मुझे वो शख्स हर हाल में चाहिये था, prithvi shaw जिसे किसी ने मुफ्त में पा लिया है, दूसरे वीडियो में पृथ्वी ने कहा कोई मुस्कुरा रहा है, इसका ये मतलब नहीं कि जिंदगी में सबकुछ बढिया चल रहा है, जिंदगी में प्रॉब्लम ऑटोमेटिक होती है, पृथ्वी शॉ की इस पोस्ट को ट्विटर पर एक शख्स ने पोस्ट भी कर दिया है, जिस पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं, पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाये हैं, 63 आईपीएल मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1588 रन बनाये हैं, टेस्ट में पृथ्वी के नाम 1 शतक है, उन्होने 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाये हैं।

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया टी-20- हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), team india ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और शिवम मावी।
वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

https://twitter.com/kartike48655021/status/1607824165645742081

Advertisement