एन जगदीशन की एक पारी से बदल गया क्रिकेट का इतिहास, रोहित समेत कई दिग्गज छूटे पीछे

एन जगदीशन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक लगाने से चूक गये, लेकिन 277 की पारी खेल उन्होने इतिहास रच दिया।

New Delhi, Dec 30 : विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार 21 नवंबर का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया, एक के बाद एक धमाल पारी खेलने वाले तमिलनाडु के क्रिकेटर एन जगदीशन ने 277 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली, इसके साथ ही तमिलनाडु की टीम ने भी विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।

Advertisement

विश्व रिकॉर्ड
सोमवार 21 नवंबर को लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हो गया है, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तमिलनाडु ने 2 विकेट पर 506 का स्कोर खड़ा कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है, तमिलनाडु की टीम अब लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है।

Advertisement

तिहरा शतक से चूके
एन जगदीशन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक लगाने से चूक गये, jagdeeshan1 लेकिन 277 की पारी खेल उन्होने इतिहास रच दिया, लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में बनाया गया ये किसली भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है, जगदीशन ने 141 गेंदों में 25 चौके और 15 छक्के की मदद से ये पारी खेली है।

Advertisement

जगदीशन के नाम रिकॉर्ड
जगदीशन ने 141 गेंदों में 25 चौके और 15 छक्के की मदद से 277 रन बनाये, इससे पहले इंग्लैंड के एलिस्टर ब्राउन ने 268 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी, तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रनों की पारी खेली थी, विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी अब जगदीशन के नाम दर्ज हो चुका है, लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार 5 शतक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाया था, जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 100 रन बनाने के साथ ही विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जगदीशन अब तक विजय हजारे के इस सीजन में 6 मैच खेलने के बाद कुल 799 रन बना चुके हैं, उन्होने 5 लगातार शतक लगाये हैं, औसत 159.80 का रहा है, सबसे बड़ी पारी 277 की रही है।