क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल, दिल्ली से जा रहे थे रुडकी

डॉक्टरों के अनुसार ऋषभ पंत के माथे तथा पैर में चोट लगी है, सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे हैं, सक्षम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सुनील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है।

New Delhi, Dec 30 : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है, रुडकी के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड़ पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, ऋषभ को इलाज के लिये देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया गया है, खानपुर विधायक उमेश कुमार उनका हाल जानने के लिये अस्पताल पहुंचे हैं।

Advertisement

पैर में चोट
डॉक्टरों के अनुसार ऋषभ पंत के माथे तथा पैर में चोट लगी है, सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे हैं, सक्षम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सुनील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुडकी से देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

Advertisement

रेलिंग से टकराई कार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऋषभ पंत का कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई, बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया, वहीं हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रुप से घायल हो गये, सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर वहां से मैक्स के लिये रेफर किया गया है।

Advertisement

दिल्ली से रुडकी जा रहे थे पंत
शुक्रवार तड़के सुबह ऋषभ पंत कार में सवार होकर दिल्ली से रुडकी की ओर जा रहे थे, रुडकी ऋषभ पंत का घर है, जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची, तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तथा खंभों को तोड़ते हुए पलट गई, जिसकी बाद उनकी कार में आग लग गई, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, फिर आग पर काबू पाया, तुरंत क्रिकेटर को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया, मर्सिडीज कार का नंबर डीएल 10 सीएन 1717 है, वहीं बताया गया कि दुर्घटना स्थल से ग्रामीणों ने कार से कुछ रुपये भी उठा लिये, दरअसल एक्सीडेंट के बाद वहां कुछ रुपये गिरे हुए थे।