ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, बोले वो फाइटर है

अनिल कपूर ने बताया हमने उन्हें थोड़ा हंसाया भी, हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गये थे, अनुपम खेर ने कहा मुझे लगता है कि ऐसे समय में मिलने जाना चाहिये, अस्पताल का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए हमने उनसे मुलाकात की।

New Delhi, Dec 31 : एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर शनिवार सुबह टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का हाल-चाल जानने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे, जो कल एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गये थे, अनुपम खेर ने एएनआई से कहा हम ऋषभ पंत और उनकी मां से मिले, ऋषभ अब काफी बेहतर है, लोगों से उनके लिये प्रार्थना करने की अपील की, ताकि वो जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो जाएं, वो फाइटर है, पूरे देश की दुआएं उनके साथ है, अनिल कपूर ने कहा ऋषभ पंत का फैन हूं, इस नाते उनसे मिलने और हालचाल जानने आया था, वो जोश में है, हमें जो-जो फिक्र थी, अब बिल्कुल नहीं है, वो ठीक है।

Advertisement

हमने उन्हें हंसाना
अनिल कपूर ने बताया हमने उन्हें थोड़ा हंसाया भी, हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गये थे, अनुपम खेर ने कहा मुझे लगता है कि ऐसे समय में मिलने जाना चाहिये, अस्पताल का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए हमने उनसे मुलाकात की, दोनों ने सभी से गाड़ी थोड़ी धीरे चलाने की गुजारिश भी की, आपको बता दें कि ऋषभ अपनी मां को सरप्राइज देने तथा नया साल परिवार के साथ मनाने के लिये 30 दिसंबर को दिल्ली से रुडकी जा रहे थे, वो खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, टक्कर के बाद उनकी कार सड़क पर कई पलटियां खाकर करीब 300 मीटर तक घिसटी।

Advertisement

कार में लग गई आग
कुछ मिनट बाद ही कार में आग लग गई, भला हो हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत का, जिन्होने ऋषभ को समय रहते सहारा देकर कार से बाहर निकाला, फिर अस्पताल लेकर गये, Pant car1 अगर दोनों नहीं होते, तो हादसा और बड़ा जोखिम भरा हो सकता था, इस बीच डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने कहा कि हमारी एक टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिये मैक्स अस्पताल देहरादून जा रही है, यदि आवश्यक हुआ, तो हम उन्हें दिल्ली ले आएंगे।

Advertisement

पीएम ने भी की बात
पीएम मोदी ने कल ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात की, क्रिकेटर का हालचाल जाना, मैक्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि ऋषभ पंत की ब्रेन और स्पाइन की एमआरआई स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आई है, PM modi उनके माथे तथा चेहरे पर कुछ चोटें आई थी, चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है, पंत के घुटने तथा टखने की एमआरआई आज होगी, बीसीसीआई ने कल पंत के चोट पर अपडेट दिया था, जिसमें बताया गया था कि उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट इंजरी हुई है, क्रिकेटर की दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है, लिगामेंट की चोट एक स्पोर्ट्समैन के लिये काफी जोखिम भरा होता है, इसलिये पंत का इलाज अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम करेगी।