इन 6 शेयरों ने 2022 में निवेशकों को किया मालामाल, देखिये लिस्ट में कौन-कौन?

2022 में बंपर रिटर्न देने वाले शेयरों में अडानी समूह का स्टॉक सबसे आगे है। अडानी इंटरप्राइजेज का स्टॉक 1 साल पहले 1630 रुपये के भाव से बिक रहा था, जो अब 4036 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

New Delhi, Jan 01 : आज पूरी दुनिया नया साल सेलिब्रेट कर रहा है, ऐसे में अगर आप अपनी जेब गर्म रखना चाहते हैं, तो आपको नये साल में किन स्टॉक पर दांव लगाना है, इस बारे में भी प्लान कर लेना चाहिये, इसके लिये आपको 2022 के स्टॉक पर भी नजर डालनी चाहिये, क्योंकि अच्छा निवेशक वही माना जाता है, जो फुल प्लानिंग के साथ निवेश करे, ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिये, कि 2022 में किन-किन स्टॉक से लोगों ने भरपूर कमाई की है, तो इस सूची को देख लीजिए, जिससे आपको पता चल जाएगा, 2022 में किन स्टॉक ने लोगों को मालामाल किया है।

Advertisement

इन स्टॉक्स ने भर दी झोली
2022 में बंपर रिटर्न देने वाले शेयरों में अडानी समूह का स्टॉक सबसे आगे है। अडानी इंटरप्राइजेज का स्टॉक 1 साल पहले 1630 रुपये के भाव से बिक रहा था, जो अब 4036 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, इस तरह एक साल में इस स्टॉक ने 148 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इसी तरह अडानी टोटल गैस के स्टॉक ने भी निवेशकों को मालामाल किया है, 1 साल पहले ये स्टॉक 1768 रुपये के भाव पर था, जो अब 3607 रुपये पर जा चुका है, इस स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अडानी पावर का स्टॉक 1 साल पहले 98 रुपये के भाव पर बिक रहा था, जो अब 300 पर ट्रेड कर रहा है, हालांकि इस शेयर में गिरावट जारी है, लेकिन इसके बावजूद इसने अपने निवेशकों को करीब 200 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Advertisement

2022 में अडानी विल्मर का आईपीओ 230 के भाव पर आया था, लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक ने निवेशकों को 174 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एल्गी इक्विमेंट्स लिमिटेड के स्टॉक ने भी 126.7 फीसदी का उछाल आया है। 
रेणुका शुगर्स के स्टॉक में भी इस साल अच्छा उछाल देखने को मिला है, साल के शुरुआती समय में ये स्टॉक 28 रुपये के करीब था, जो बढकर 58.45 रुपये तक पहुंच गया, हालांकि अब इसमें गिरावट देखी जा रही है।

Advertisement

24 फरवरी के दिन लोगों ने गंवाये करोड़ो रुपये
2022 में 24 फरवरी का दिन निवेशकों के लिये काला दिन था, 1 दिन में सेंसेक्स 2702 अंक टूटा था, इसी समय रुस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया था, इस तरह शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 को भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, share इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 320.55 अंक की गिरावट केसाथ 17806.80 पर बंद हुआ था, इस गिरावट की वजह से निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ था।