भारतीय रेल इन यात्रियों को फ्री में देता है खाना-पानी, 90 फीसदी लोगों को नियम नहीं पता

भारतीय रेलवे द्वारा कई सुविधाएं यात्रियों को मुफ्त में दी जाती है, इन सुविधाओं का लाभ लेना आपका अधिकार होता है, ज्यादातर लोगों को इन सुविधाओं के बारे में जानकारी ही नहीं होती है।

New Delhi, Jan 02 : सर्दी का मौसम है, उत्तर भारत में खासकर कोहरे की समस्या बनी हुई है, ऐसे में ट्रेनें भी लेट हो जाती है, जिस वजह से यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कई बार तो देरी की वजह से लोगों की अगली ट्रेन या फ्लाइट तक छूट जाती है, ऐसे में भारतीय रेल आपको स्पेशल फैसिलिटी देता है, जिसका फायदा आपको जरुर उठाना चाहिये, जब ट्रेन लेट हो जाती है, तो रेलवे यात्रियों को मुफ्त में खाना-पानी तथा नाश्ते की सुविधा देता है, आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं, आइये जानते हैं।

Advertisement

क्या आप जानते हैं इस योजना के बारे में
भारतीय रेलवे द्वारा कई सुविधाएं यात्रियों को मुफ्त में दी जाती है, इन सुविधाओं का लाभ लेना आपका अधिकार होता है, ज्यादातर लोगों को इन सुविधाओं के बारे में जानकारी ही नहीं होती है, ऐसे में आपको ये बात जरुर जाननी चाहिये, train-railways अगर आपकी ट्रेन देर से चलती है, या बीच में किसी वजह से लेट हो जाती है, तो भारतीय रेलवे यात्रियों को विशेष सुविधा देती है।

Advertisement

इन यात्रियों को मिलता है लाभ
रेलवे के नियम के अनुसार यदि कोई ट्रेन 2 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है, तो यात्रियों को मुफ्त में नाश्ते और खाने की सुविधा दी जाती है, ये सुविधा कुछ चुनिंदा एक्सप्रेस ट्रेनों में ही उपलब्ध है, railway इन ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी तथा दूरंतों एक्सप्रेस शामिल है, सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से कई बार ट्रेनें घंटों देरी से चलती है, ऐसे में अगर आपकी ट्रेन भी लेच होती है, तो आपको इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिये, वैसे अगर ट्रेन लेट होती है, तो आईआरसीटीसी यात्रियों को ये सुविधा दे ही देता है, लेकिन अगर आपके पास खाना ना पहुंचे, तो आप आईआरसीटीसी से इस सुविधा की मांग कर सकते हैं।

Advertisement

खाने में मिलती है ये चीजें
भारतीय रेल में नाश्ते में चाय या कॉफी का साथ बिस्किट देता है, rail food वहीं शाम के नाश्ते में भी चाय या कॉफी और एक बटर चिपलेट, 4 ब्रेड स्लाइस दिये जाते हैं, दोपहर में लंच के समय दाल, चावल, रोटी और सब्जी दी जाती है, कई बार पूरी लंच परोसी जाती है।