2023 नये बजट से पहले मोदी सरकार ने पूरा किया वादा, टैक्स घटाने का ऐलान

अब सरकार की तरफ से बताया गया है कि उन्होने जो बजट 2022-23 में वादे किये थे, उनको पूरा किया गया है।

New Delhi, Jan 02 : नये साल की शुरुआत हो चुकी है, नये साल में कुछ नई चीजें भी होने वाली है, साथ ही नये साल में केन्द्रीय बजट भी केन्द्र सरकार की ओर से पेश किया जाने वाला है, अब कुछ हफ्तों के बाद केन्द्र सरकार की ओर से देश के लिये बजट 2023-24 पेश किया जाएगा, हालांकि इस बीच केन्द्र सरकार ने कई वादे भी पूरे किये हैं, केन्द्र सरकार की ओर से पिछले साल पेश किये गये बजट 2022-23 में जो ऐलान किये गये थे, उनकी भी पूर्ति की गई है।

Advertisement

इनकम टैक्स
अब सरकार की तरफ से बताया गया है कि उन्होने जो बजट 2022-23 में वादे किये थे, उनको पूरा किया गया है, इसी क्रम में सरकार की ओर से बताया गया है कि आत्मनिर्भर भारत के विजन को प्रोत्साहन देते हुए सहकारी समितियों के लिये वैकल्पिक न्यूनतम टैक्स को घटाया गया है, इसे घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है, इसके अलावा सरचार्ज भी घटाया गया है, सरचार्ज को 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया गया है, जिससे हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।

Advertisement

केन्द्रीय बजट
सहकारी समितियों के लिये आयकर विभाग द्वारा किये गये सुधार से कापी लोगों को लाभ मिला है, rupees सहकारी समितियों के लिये वैकल्पिक न्यूनतम टैक्स को घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है, ताकि उन्हें कंपनियों के बराबर लाया जा सके, वहीं सहकारी समितियों के लिये आयकर विभाग के जरिये किये गये सुधार में 1 करोड़ से ज्यादा लेकिन 10 करोड़ रुपये से कम आय वाली सहकारी समितियों के लिये सरचार्ज 12 से घटाकर 7 फीसदी किया जाना भी शामिल है।

Advertisement

धारा 80डीडी
इसके साथ ही कटौती की अनुमति देने के लिये धारा 80डीडी में संशोधन किया गया है, जहां माता-पिता/अभिभावक के जीवनकाल के दौरान दिव्यांग आश्रितों को वार्षिक धनराशि तथा एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है, rupee इसके साथ ही सरचार्ज/सेस पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया गया कि टैक्स योग्य इनकम की गणना में कटौती के तौर पर सरचार्ज/सेस स्वीकार्य नहीं है, जैसे पिछले साल की इनकम की पुनर्गणना के लिये आवेदन करने हेतु टैक्सपेयरों के लिये संबंधित फॉर्म अधिसूचित कर दिये गये हैं।