रोहित शर्मा की कप्तानी पर BCCI ने बना लिया है प्लान?, बोर्ड अधिकारियों ने दिये बड़े संकेत

टीम इंडिया के पास इस साल 2023 में आईसीसी की एक नहीं बल्कि दो-दो ट्रॉफी जीतने का मौका है, फिलहाल बोर्ड का फोकस इसी पर है।

New Delhi, Jan 02 : रोहित शर्मा टीम इंडिया के नियमित कप्तान हैं, फैंस को उनसे कफी उम्मीदें थी, लेकिन टीम इंडिया को टी-20 विश्वकप 2022 में ट्रॉफी ना दिला पाये, जिसके बाद अब टी-20 में नये कप्तान की मांग उठ रही है, बीसीसीआई ने भी उन्हें हटाने की योजना बना ली है, कहा जा रहा है कि हार्दिक टी-20 के नये कप्तान हो सकते हैं।

Advertisement

रोहित की कप्तानी को खतरा नहीं
वनडे तथा टेस्ट में रोहित की कप्तानी को फिलहाल कोई खतरा नहीं है, पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के सूत्रों ने दावा किया है कि टी-20 में कप्तान बदला जा सकता है, लेकिन फिलहाल दो प्रारुप में कप्तान रोहित ही रहेंगे, rohit sharma5 सूत्रों के मुताबिक बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने पारंपरिक प्रारुप में उनकी कप्तानी में कुछ असंतोषजनक नहीं लगा है, ऐसे में तय है कि रोहित वनडे और टेस्ट की कप्तानी करते रहेंगे, आपको बता दें कि रविवार को मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।

Advertisement

आईसीसी की 2 ट्रॉफी जीतने का मौका
टीम इंडिया के पास इस साल 2023 में आईसीसी की एक नहीं बल्कि दो-दो ट्रॉफी जीतने का मौका है, फिलहाल बोर्ड का फोकस इसी पर है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में होना है, जिसमें भारत के पहुंचने की उम्मीद प्रबल है, इसके अलावा भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे विश्वकप भी होना है, इस रिपोर्ट से साफ है कि रोहित दोनों ही टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी संभालते नजर आएंगे, नये टी-20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस समीक्षा मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

Advertisement

विश्वकप के लिये 20 खिलाड़ी चुने
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों का दावा है कि रोहित वनडे तथा टेस्ट टीम में कप्तानी करते रहेंगे, इन दो प्रारुप में बतौर कप्तान उनके भविष्य को लेकर कोई बात नहीं की गई, टेस्ट तथा वनडे में उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड भी अच्छा है, ये भी तय किया गया कि 20 खिलाड़ियों के पूल को 2023 विश्वकप तक रोटेट करना है, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के बाद कहा बोर्ड ने 20 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिन्हें 50 ओवरों के विश्वकप तक रोटेट किया जाएगा।