दिल्ली कंझावला केस में नया मोड़, युवती के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

सुल्तानपुरी दरिंदगी मामले में दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती अंजलि के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जानकारी दी है कि लड़की के साथ सेक्सुअल असॉल्ट नहीं हुआ था।

New Delhi, Jan 03 : दिल्ली में 20 वर्षीय युवती अंजलि के साथ की गई दरिंदगी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है, मामले में एक के बाद एक नये खुलासे हो रहे हैं, अब दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली है, कि हादसे के दौरान अंजलि के साथ किसी तरह का सेक्सुअल असॉल्ट नहीं किया गया था, आपको बता दें कि सोमवार को अंजलि का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में किया गया था।

Advertisement

पोस्टमॉर्टम से खुलासा
सुल्तानपुरी दरिंदगी मामले में दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती अंजलि के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जानकारी दी है कि लड़की के साथ सेक्सुअल असॉल्ट नहीं हुआ था, रिपोर्ट के मुताबिक मृतका के निजी अंगों पर चोट के निशान या घाव नहीं है, sultanpuri हालांकि अभी तक पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने अनौपचारिक रुप से पुलिस को ये जानकारी दी है, आज शाम तक पूरी रिपोर्ट आ सकती है।

Advertisement

बिना कपड़ों के मिली थी लाश
दिल्ली में नये साल पर दिल दहलाने वाला ये मामला सामने आया था, जबकि सुल्तानपुरी इलाके में कार सवार आरोपियों ने एक स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मार दी, फिर उसे करीब 12 किमी तक घसीटा, जिसके बाद युवती की मौत हो गई, पुलिस को एक्सीडेंट की जगह से करीब 12 किमी दूर युवती की लाश कंझावला इलाके में बिना कपड़ों के मिली थी, इसके बाद पुलिस हरकत में आई, वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

हादसे के समय स्कूटी पर सवार थी दो लड़कियां
इसके साथ ही इस केस में एक और नया खुलासा हुआ है, पता चला है कि हादसे के समय स्कूटी पर एक नहीं बल्कि दो लड़कियां सवार थी, इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दोनों लड़कियां होटल से निकलकर स्कूटी से जाती दिख रही है, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है, कि घटना के समय दो लड़कियां थी, मामले में दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दूसरी लड़की की बात की पुष्टि की है, उन्होने कहा कि घटना के समय मृतका के साथ एक और लड़की थी, लेकिन एक्सीडेंट के बाद उसे कोई चोट नहीं आई थी, वो उठ कर वहां से चली गई, उन्होने आगे बताया कि अब हमारे पास एक चश्मदीद है, पुलिस को सहयोग कर रही है, उसका बयान लिया जा रहा है, जो आरोपियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Advertisement