बिहार महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं, उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी को सीधे चेताया

उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने विधायक को समझाइये, और बताइये कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को खौफनाक मंजर से बाहर निकालकर मर्दानगी दिखाई थी।

New Delhi, Jan 03 : बिहार में महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, ये सवाल इसलिये उठ रहा है, क्योंकि जब से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीएम पद सौंपने का दबाव बढा है, तब से राजद तथा जदयू के नेता एक-दूसरे पर दबी आवाज में कटाक्ष करने लगे हैं, हाल ही में पूर्व कृषि मंत्री तथा राजद विधायक सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखे शब्दों से हमला किया, जिसका पवलटवार करते हुए जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मोर्चा संभाल लिया है, सीधे तेजस्वी से अपने विधायक पर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

उपेन्द्र कुशवाहा ने दी चेतावनी
उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने विधायक को समझाइये, और बताइये कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को खौफनाक मंजर से बाहर निकालकर मर्दानगी दिखाई थी, Tejashwi kushwaha आपको बता दें कि पिछले दिनों सुधाकर सिंह ने नीतीश को भला-बुरा कहते हुए उन्हें शिखंडी तक कह दिया था, अब उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव से विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement

मर्यादा में रहें
उपेन्द्र कुशवाहा ने मर्यादा में रहने की नसीहत देते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, तेजस्वी यादव जी, जरा गौर से देखिये, सुनिये अपने माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताइये कि राजनीति में भाषायी मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है, वो उस शख्स को शिखंडी कह रहे हैं, जिन्हे बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की मर्दानगी दिखाई थी, वो भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने से पहले लोग दायें-बायें झांक लेते थे, ऐसे बयानों से प्रदेश के लाखों-करोड़ों जनता तथा जदयू के कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है, जिन्होने उस दौर में नीतीश जी का साथ दिया, कुर्बानी दी, सुधार जी को बताइये, कम से कम बिहार को उस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने जैसे मर्दानगी भरे कामों के लिये नीतीश कुमार जी को बिहार का इतिहास निश्चित रुप से याद करेगा। अब आप ही बताइये, अब तक जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में सबसे ज्यादा बार सीएम की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड कायम करने वाले इतने बड़े नेता को कोई नाइट गार्ड कहे, ये बिहार की समस्त जनता का अपमान नहीं तो और क्या है, ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा, गठबंधन के लिये भी और शायद आपके लिये भी।

Advertisement

जगदानंद सिंह के बेटे
आपको बता दें कि सुधाकर सिंह राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं, वो रमगढ से राजद विधायक हैं, उन्होने महागठबंधन सरकार में कृषि मंत्री का पद संभाला था, Nitish sudhakar लेकिन सीएम नीतीश कुमार की कृषि नीतियों की आलोचना करके जदयू नेताओं के निशाने पर आ गये थे, इसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा, हालांकि इसके बाद भी उन्होने सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, वो मुखरता से बोल रहे हैं।