IPL में नहीं मिला खरीददार, भारत के खिलाफ 205 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, रचा इतिहास

दासुन शनाका ने टीम इंडिया के खिलाफ पुणे में खेले गये दूसरे टी-20 में 22 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौके की मदद से 56 रन ठोके, इस दौरान उन्होने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये।

New Delhi, Jan 06 : सीमित ओवरों में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका अंडररेटेड खिलाड़ी हैं, हाल ही में आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में उन्हें खरीददार नहीं मिला, लेकिन उनका टी-20 रिकॉर्ड काफी शानदार है, भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड तो और भी बेहतरीन है, पिछले 5 मैच में उन्होने 205.64 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं, पुणे में गुरुवार को खेले गये दूसरे टी-20 में तो उन्होने 20 गेंद पर अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया है, वो श्रीलंका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं।

Advertisement

दासुन शनाका के नाम बड़ा रिकॉर्ड
दासुन शनाका ने टीम इंडिया के खिलाफ पुणे में खेले गये दूसरे टी-20 में 22 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौके की मदद से 56 रन ठोके, Hardik इस दौरान उन्होने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये, वो भारत के खिलाफ टी-20 मैच में 50 से ज्यादा रन 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं।

Advertisement

तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज
दासुन शनाका भारत के खिलाफ सबसे तेज पचासा लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं, उन्होने वेस्टइंडीज के जानसन चार्ल्स की बराबरी की है, दोनों ने 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया है, कैमरन ग्रीन इस मामले में पहले स्थान पर हैं, उन्होने पिछले साल 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया था, वहीं श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा और लिटन दास ने 21-21 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

Advertisement

भारत के खिलाफ 5 टी-20 रिकॉर्ड
दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ पिछले 5 टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होने 205.64 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होने दो अर्धशतक जड़ा है, दो बार 40 से ज्यादा रन बनाये हैं, और एक बार 30 से ज्यादा रन बनाये हैं, टी-20 करियर की बात करें, तो उन्होने 84 मैचों में 21.39 के औसत तथा 121.62 के स्ट्राइक रेट से 1305 रन बनाये हैं, साथ ही 8.04 की इकॉनमी से 39 विकेट हासिल किये हैं।