साल के पहले शनिवार को जरुर करें ये उपाय, सालों भर शनि देव की रहेगी कृपा

शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा तथा व्रत किया जाता है, जिससे जातक के सारे दुख तथा कष्ट दूर हो जाते हैं।

New Delhi, Jan 07 : आज 7 जनवरी को 2023 का पहला शनिवार है, आज से हिंदू पंचांग के मुताबिक माघ महीने का शुरुआत हो गया है, ये दिन शनिदेव को समर्पित होता है, ग्रहों में शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है, किसी पर भी शनि देव की शुभ दृष्टि हो, तो उसका अच्छा समय आने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन अगर टेढी नजर हो तो, फिर अरबपति भी कंगाल हो जाता है।

Advertisement

कर्म के अनुसार फल
शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा तथा व्रत किया जाता है, जिससे जातक के सारे दुख तथा कष्ट दूर हो जाते हैं, शास्त्रों में कहा गया है कि व्यक्ति के कर्म के मुताबिक ही शनिदेव फल देते हैं, shani (1) वो नाराज हो जाएं, तो व्यक्ति परेशानियों के भंवर में फंस जाता है, लेकिन कुछ उपाय हैं, जिनको करने से आप पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी, जिन राशियों पर शनि की साढेसाती और ढैय्या चल रही है, उनको भी इन उपायों से बेहद लाभ होगा।

Advertisement

शनिवार को करें ये आसान उपाय
लोटे में तिल डालकर पीपल के पेड़ पर जल चढाएं, प्रणाम करने के बाद सात बार परिक्रमा करें
शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं।
शनिवार की शाम को काली उड़द का दान करें shani
हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें
काली उड़द को जल में प्रवाहित करें
शनिवार के दिन काली गाय या काले कुत्ते को रोटी खिलाएं, इससे जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है।

Advertisement

शनिवार के दिन ये काम ना करें
शनिदेव की कृपा पाने के लिये सरसों के तेल का शनिवार को दान करें, लेकिन घर के लिये कभी रसों का तेल ना खरीदें।
इस दिन काले तिल का दान करना अच्छा माना जाता है, लेकिन शनिवार को इस्तेमाल के लिये काले तिल ना खरीदें। shani85
जातक लोहे से बनी चीजों का दान करके शनिदेव की कृपा पा सकते हैं, लेकिन लोहे की वस्तु ना ही खरीदें।
शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन पूर्व तथा उत्तर दिशा की ओर यात्रा नहीं करनी चाहिये, इससे जिंदगी में आर्थिक परेशानियां खड़ी हो सकती है।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)