तीसरे टी-20 में हार्दिक पंड्या कर सकते हैं 2 खिलाड़ी को बाहर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

कप्तान हार्दिक पंड्या युजवेन्द्र चहल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते है, जिससे बल्लेबाजी में डेप्थ आएगी, गेंदबाजी पर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।

New Delhi, Jan 07 : टीम इंडिया तथा श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, आखिरी टी-20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया में दो बदलाव हो सकते हैं, शुभमन गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ तथा युजेन्द्र चहल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है।

Advertisement

गिल को किया जा सकता है बाहर
शुभमन गिल को शुरुआती दोनों मैचों में मौका दिया गया, लेकिन उनका प्रदर्शन खराब रहा, पहले मैच में उन्होने 7 तो दूसरे में 5 रन बनाये, हालांकि अभी उनके करियर की शुरुआत ही है, shubman gill लेकिन टीम प्रबंधन आखिरी टी-20 मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकता है, शानदार फॉर्म दिखाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है, इसके अलावा राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा बने प्लेइंग इलेवन में बने रहेंगे।

Advertisement

सुंदर को मिल सकता है मौका
कप्तान हार्दिक पंड्या युजवेन्द्र चहल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते है, जिससे बल्लेबाजी में डेप्थ आएगी, गेंदबाजी पर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा, तेज गेंदबाजों की बात करें, तो अर्शदीप सिंह की दूसरे टी-20 में वापसी हुई है, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है, उन्होने पांच नोबॉल फेंके, हालांकि माना जा रहा है कि तीसरे मैच में भी वो बने रहेंगे, उनके अलावा शिवम मावी और उमरान मलिक भी खेलेंगे।

Advertisement

संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, Team india 2 राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुडा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/युजवेन्द्र चहल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।