न्यूज एंकर मीनाक्षी कंडवाल का वीडियो हो रहा वायरल, बताया क्यों छोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत?

टाइम्स नाऊ नवभारत में मीनाक्षी कंडवाल डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर थी, उन्होने घोषणा करते हुए बताया कि वो टीवी न्यूज की दुनिया से फिलहाल के लिये विदाई ले रही है, या यूं कहें एक ब्रेक ले रही है।

New Delhi, Jan 10 : टीवी न्यूज इंडस्ट्री की जानी-मानी न्यूज एंकर मीनाक्षी कंडवाल ने पिछले दिनों टाइम्स नाऊ नवभारत से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद तरह-तरह की बातें होने लगी, कोई उनके दूसरे न्यूज चैनल में जाने की बातें कर रहा था, तो कोई कुछ और दावा कर रहा था, हालांकि इन अटकलों पर खुद मीनाक्षी ने चुप्पी तोड़ी है, उन्होने क्यों इस्तीफा दिया से लेकर अपने आगे के प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की।

Advertisement

टीवी न्यूज इंडस्ट्री से विदाई
टाइम्स नाऊ नवभारत में मीनाक्षी कंडवाल डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर थी, उन्होने घोषणा करते हुए बताया कि वो टीवी न्यूज की दुनिया से फिलहाल के लिये विदाई ले रही है, या यूं कहें एक ब्रेक ले रही है। उन्होने कहा कि पिछले कुछ दिनों से टीवी पर मेरी गैरमौजूदगी देखकर कई सवाल पूछे जा रहे थे, मैं नोटिस पीरियड पर थी, 30 तारीख को टाइम्स नाऊ नवभारत में मेरी सेवा का आखिरी दिन था।

Advertisement

इस्तीफे की वजह
उन्होने बताया कि मैंने 1 नवंबर को इस्तीफा दिया था, 2 महीने नोटिस पीरियड पर रही, उन्होने इस्तीफा देने की पीछे की वजह बताते हुए कहा वो कहानियां, वो मुद्दे, वो खबरें, वो ग्राउंड रिपोर्ट्स, जिन पर मैं विश्वास करती हूं, जिन्हें मैं करना चाहती हूं, उन्हें अब मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये आपके सामने रखूंगी, इसलिये मैंने टीवी से ब्रेक लिया है, या यूं कहूं कि टीवी को अलविदा कहा है, आगे क्या होगा, मुझे नहीं पता, लेकिन अब मेरी जर्नलिज्म को, मेरी सोच को, मेरे विचार को, खबर को लेकर मेरे नजरिये को मेरे यू-ट्यूब चैनल, मेरे फेसबुक पेज तथा मेरे इंस्टाग्राम पर पा सकते हैं।

Advertisement

मीनाक्षी का सफर
मीनाक्षी कंडवाल टाइम्स नाऊ नवभारत से पहले आजतक न्यूज चैनल में करीब डेढ साल रही, जहां वो सुबह 10-11 बजे डिबेट शो होस्ट करती थी, एंकरिंग का सौम्य लहजा, सुलझा व्यक्तित्व, मुद्दों की समझ, कुछ अलग करने का जुनून, अपनी मुस्कुराहट को खबरों में ना खोने देना मीनाक्षी को बाकी न्यूज एंकर्स से अलग बनाता है। मीनाक्षी ऐसी न्यूज एंकर है, जिन्होने स्टार न्यूज का चर्चित टैलेंट हंट शो जीतकर टीवी न्यूज की न्यूज में एंट्री ली थी, 2010 में उन्होने एंकरिंग शुरु की, फिर इंडिया टीवी और आजतक में सेवा दी, लेकिन अब उन्होने फैसला लिया है कि वो डिजिटल माध्यम से लोगों तक खबरें पहुंचाएगी।