जब रेखा ने अमिताभ बच्चन से मांगा था सिर्फ 15 सौ का हार, लेकिन नहीं दिला पाये महानायक

फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन मध्यम क्लास के शख्स की भूमिका में थे, जो तनख्वाह से घर चलाकर खुश था, लेकिन रेखा के सपने बड़े-बड़े थे, लिहाजा एक सीन में रेखा को दुकान में रखा एक हार काफी पसंद आता है।

New Delhi, Jan 11 : रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे हिट जोड़ियों में से एक है, दोनों के सफर की शुरुआत फिल्म दो अनजाने से हुई थी, जब ये दो अनजान कलाकार पहली बार एक-दूसरे से मिले, फिर हमेशा के लिये दोनों का नाम जुड़ता ही चला गया, इनकी साथ में पहली फिल्म 1976 में रिलीज हुई, जिसे खूब पसंद किया गया, दोनों की जोड़ी को भी, इस फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी का रोल निभाया था, आज हम इसी फिल्म के हिट सीन की बात करते हैं।

Advertisement

रेखा को चाहिये था 1500 का हार
फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन मध्यम क्लास के शख्स की भूमिका में थे, जो तनख्वाह से घर चलाकर खुश था, लेकिन रेखा के सपने बड़े-बड़े थे, लिहाजा एक सीन में रेखा को दुकान में रखा एक हार काफी पसंद आता है, rekha-amitabh जिसे खरीदने की इच्छा वो अपने पति अमिताभ बच्चन के सामने जाहिर करती है, लेकिन जब बिग बी को हार की कीमत का पता चलता है, तो उनके होश उड़ जाते हैं, लिहाजा वो हार नहीं खरीद पाते, जिससे रेखा काफी उदास हो जाती है, पूरी फिल्म में ये सीन खूब पॉपुलर हुआ था, क्योंकि इसके बाद कहानी पूरी तरह से बदल जाती है।

Advertisement

10 फिल्मों में साथ काम
दो अनजाने के बाद रेखा-अमिताभ की जोड़ी इतनी पसंद की गई, कि हर फिल्ममेकर दोनों को साइन करना चाहते थे, लिहाजा रेखा और अमिताभ ने अपने कुछ ही सालों में 10 फिल्में साथ में की थी, इस बीच दोनों के प्यार के चर्चे हर जुबान पर थे।

Advertisement

प्यार के चर्चे
दोनों की साथ में आखिरी rekha amitabhफिल्म सिलसिला था, हालांकि इसके बाद दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया,  लेकिन फिर भी दोनों की लव स्टोरी लोगों के जेहन में जिंदा है, जब भी अमिताभ का नाम लेते हैं, तो रेखा का जिक्र खुद ब खुद आ जाता है, रेखा की बात हो तो अमिताभ की चर्चा हो ही जाती है।