खुद को IAS बता रचा ली शादी, 2 साल बाद खुला भेद, अब थाने पहुंची पत्नी

शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल पहुंची, तो ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे, जिसकी शिकायत युवती ने अपने घर वालों से की, फिर मामला थाना एत्माद्दौला पुलिस के पास पहुंचा।

New Delhi, Jan 12 : करीब दो साल पहले संजय की शादी हुई थी, तो बताया गया कि वो आईएएस अधिकारी है, लेकिन अब सच्चाई सामने आई है, जिसे सुनकर उसकी पत्नी से लेकर ससुराल वाले तक चौंक गये हैं, फिर क्या था मामला पुलिस के पास पहुंचा, खुद को आईएएस अधिकारी बताकर शादी करने वाला संजय अब जेल पहुंच गया है, आईएएस बनकर फर्जाड़ा करने का ये मामला यूपी के आगरा से जुड़ा है, आगरा की थाना मंटोला पुलिस ने फर्जडी आईएएस को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

क्या है मामला
ये पूरा मामला थाना एत्माद्दौला इलाके का है, जिसकी जांच मंटोला पुलिस कर रही थी, पुलिस ने फर्जी आईएएस संजय को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है, दरअसल मथुरा के थाना रिफाइनरी निवासी संजय की शादी साल 2021 में आगरा के कालिंदी विहार की रहने वाली एक युवती से हुई थी, संजय के परिजनों ने रिश्ता करते समय उन्हें आईएएस अधिकारी बताया था, जिसके बाद युवती की शादी संजय से कर दी गई।

Advertisement

दहेज की मांग
शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल पहुंची, तो ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे, जिसकी शिकायत युवती ने अपने घर वालों से की, फिर मामला थाना एत्माद्दौला पुलिस के पास पहुंचा, शादी के बाद उसके परिजनों को पता चला कि Rupees1 संजय आईएएस अधिकारी नहीं है, उसके साथ धोखाधड़ी हो गया, दहेज की मांग को लेकर युवती के परिजनों ने थाना एत्मद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया, जिसकी विवेचना थाना मंटोला पुलिस को दी गई, मंटोला पुलिस ने फर्जी आईएएस संजय को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

गुमराह करता रहा
डीसीपी सिटी, विकास कुमार ने बताया कि संजय अपने आप को आईएएस अधिकारी बताया था, वो खुद को कहीं पर एसडीएम, एडीएम और डीएम बताता था, संजय की पत्नी ने थाना एत्मद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया था, arrested1 इस मुकदमे में संजय और उसके माता-पिता आरोपित हैं, जिसमें से अपने आप को आईएएस बताने वाला संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसको जेल भेजा जा रहा है।