नहा-धोकर, खा-पीकर आराम से बैटिंग के लिये उतरो, मैच के बाद ऐसा क्यों बोले केएल राहुल?

केएल राहुल ने मैच खत्म होने के बाद बात करते हुए कुछ ऐसी बातें कही, जो उनकी गंभीरता को बताता है।

New Delhi, Jan 13 : टीम इंडिया तथा श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता में गुरुवार को खेला गया, श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की घातक गेंदबाजी के आगे 215 रनों पर ढेर हो गई, भारत ने 86 पर 4 विकेट गंवा दिये थे, लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि जीत भी दिलाई।

Advertisement

मैच के बाद बयान
केएल राहुल ने मैच खत्म होने के बाद बात करते हुए कुछ ऐसी बातें कही, जो उनकी गंभीरता को बताता है, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में जब राहुल से पूछा गया, तो उन्होने कहा एक बात जो इस नंबर पर बल्लेबाजी करने से आती है, KL Rahul मुझे बहुत ज्यादा मजा आता है, जब इतने नीचे बल्लेबाजी के लिये जाते हैं, आप अरना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं, आप पांचवें नंबर पर जाते हैं, तो उससे पहले नहा धो कर अच्छे से खाना वाना खा सकते हैं, कहने का मतलब है कि आपके पास इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए परिस्थिति के अनुसार रिएक्ट करने के लिये काफी समय होता है।

Advertisement

टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया
श्रीलंका से मिले 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया का शीर्ष क्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया था, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जल्दी आउट हो गये, KL Rahul राहुल ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर टीम को संभाला, 103 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली, इस दौरान जिम्मेदारी से शॉट खेलते नजर आये।

Advertisement

टीम की मांग
केएल राहुल ने कहा अगर टीम की मांग है कि मैं किसी निश्चित स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करुं, KL Rahul1 तो मैं उसे करने की पूरी कोशिश करूंगा, मेरे भीतर जितनी काबिलियत है, उसके हिसाब से पूरी तरह से भूमिका निभाने की कोशिश करता हूं, ज्यादातर समय टीम के जरुरत के अनुसार खेलना ही मेरी मानसिकता रहती है।