टीम इंडिया का ये खिलाड़ी जीत के बाद भी बना विलेन, मैच हरवाने में नहीं छोड़ा था कोई कसर

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को मैच हरवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया जैसे-तैसे मैच जीतने में सफल रही।

New Delhi, Jan 19 : रोहित शर्मा की कप्तानी में भले ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 12 रन से जीत हासिल कर ली है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो इस जीत में भी बड़ा विलेन साबित हुआ है, कप्तान ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली, मैच हाथ से निकल रहा था, लेकिन जैसे-तैसे मामला संभला और रोहित की टीम को जीत मिली।

Advertisement

जीत के बाद भी बना विलेन
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को मैच हरवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया जैसे-तैसे मैच जीतने में सफल रही, sunder कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।

Advertisement

काफी महंगे साबित हुए
वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 7 ओवरों में 50 रन लुटा दिये, उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ, सुंदर का इकॉनमी रेट 7.10 का रहा, अगर वॉशिंगटन सुंदर के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो उन्होने पिछली 10 वनडे इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 10 विकेट ही हासिल किये हैं।

Advertisement

जबरदस्त प्रतिस्पर्धा
माना जा रहा है कि नंबर सात के लिये सुंदर खेल रहे हैं, ऐसे में इस स्थान के लिये कई ऑलराउंडर हैं, जिसमें रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल हैं, ऐसे में सुंदर को अगर टीम में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उन्हें असाधारण खेल दिखाना होगा, नहीं तो फिर बाहर करने से कोई नहीं रोक सकता, फिलहाल रविन्द्र जडेजा चोटिल है, तो अक्षर पटेल ने निजी कारणों से इस सीरीज से छुट्टी ले रखी है, ऐसे में सुंदर के लिये मौका बन रहा है। हालांकि माना जा रहा है कि अगले मुकाबले में रोहित शाहबाज अहमद को मौका दे सकते हैं, वो भी बायें हाथ से स्पिन गेंदबाजी और लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं।