तीसरे वनडे से बाहर होंगे ये 2 बड़े मैचविनर, कप्तान रोहित शर्मा ने खुलेआम कर दिया है ऐलान

टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भारत के लिये ये सीरीज काफी अहम है।

New Delhi, Jan 22 : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढत बना ली है, अब सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे इंदौर में 24 जनवरी को खेला जाएगा, इस मैच से पहले रोहित ने दो खिलाड़ियों को आराम देने के संकेत दिये हैं।

Advertisement

रोहित ने किया इशारा
टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भारत के लिये ये सीरीज काफी अहम है, इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने अभी से कमर कस ली है, Rohit sharma3 रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में दो शानदार गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शमी को आराम देने के संकेत दिये हैं।

Advertisement

सिराज और शमी को आराम
कप्तान रोहित शर्मा ने रायपुर में खेले गये दूसरे वनडे मैच के बाद कहा पिछले 5 मुकाबलों में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, हमने उन्हें जो भी कहा, वो उसके लिये आगे बढे और करके दिखाया, आपने भारत में आमतौर पर इस तरह की सीम नहीं देखी होगी, ये विदेशी धरती पर ही ज्यादा देखने को मिलता है, लेकिन हमारे खिलाड़ियों के पास काफी प्रतिभा है, उन्होने काफी मेहनत भी की है, शमी और सिराज लंबे स्पेल की गेंदबाजी के लिये काफी उत्साहित थे, लेकिन मैंने उन्हें याद दिलाया कि एक टेस्ट सीरीज भी आने वाली है, इसलिये हमें खुद का भी ख्याल रखने की जरुरत है।

Advertisement

हावी दिख रहे दोनों गेंदबाज
रोहित ने दूसरे वनडे में भी इन दोनों गेंदबाजों से सिर्फ 12 ओवर ही कराये थे, शमी ने जहां 6 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किये, वहीं सिराज ने इतने ही ओवरों की गेंदबाजी के बाद सिर्फ 10 रन देकर एक विकेट लिया, कप्तान रोहित ने मैच के बाद स्पष्ट किया, कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये इन दोनों गेंदबाजों को तरोताजा रखना चाहते हैं, इसी के चलते माना जा रहा है कि तीसरे वनडे में उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है।