30 की उम्र में इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं केएल राहुल, जानिये सलाना कितने पैसे कमा रहे?

केएल राहुल बीसीसीआई की ए कैटेगरी में आते हैं, जिसका मतलब है कि बीसीसीआई से उन्हें सलाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं, इसके अलावा 15 लाख रुपये प्रति टेस्ट मैच, 6 लाख रुपये प्रति एकदिवसीय और 3 लाख रुपये प्रति टी-20 मैच फीस मिलता है।

New Delhi, Jan 24 : टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल ने एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे ले लिया है, अथिया चर्चित बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी है, सिर्फ 30 साल की उम्र में ही 30 की उम्र में इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं केएल राहुल, जानिये सलाना कितने पैसे कमा रहे? केएल राहुल ने करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली है, आइये जानते हैं कि सुनील शेट्टी के दामाद कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

Advertisement

इतनी है नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बंगलुरु के रहने वाले केएल राहुल करीब 80 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, KL Rahul राहुल की कमाई का बड़ा जरिया बीसीसीआई और आईपीएल से मिलने वाली सैलरी के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट है, जिससे वो सलाना करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।

Advertisement

कमाई का जरिया
केएल राहुल बीसीसीआई की ए कैटेगरी में आते हैं, जिसका मतलब है कि बीसीसीआई से उन्हें सलाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं, इसके अलावा 15 लाख रुपये प्रति टेस्ट मैच, 6 लाख रुपये प्रति एकदिवसीय और 3 लाख रुपये प्रति टी-20 मैच फीस मिलता है। KL Rahul1 आईपीएल में राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान हैं, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये में खरीदा था, 2013 से अब तक राहुल आईपीएल से 65 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुके हैं।

Advertisement

ब्रांड एंडोर्समेंट
अब बात ब्रांड एंडोर्समेंट की करें, तो केएल राहुल भारत पे, बोट, रियलमी, प्यूमा, टाटा नेक्सॉन, समेत कई ब्रांड से जुड़े हैं, वो एक एड शूट के लिये 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं, राहुल मूल रुप से कर्नाटक के बंगलुरु के रहने वाले हैं, KL Rahul athiya पैतृक मकान के अलावा उनके पास बंगलुरु में आलीशान फ्लैट है, जिसकी कीमत 65 लाख रुपये है, इसके साथ ही उन्होने गोवा में 7 हजार स्क्वायर फीट का एक विला भी खरीदा है, साथ ही अब मुंबई में भी नया फ्लैट लिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।