शुभमन गिल का वनडे क्रिकेट में करिश्मा, एक और शतक, बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी

इंदौर में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने एक और शतक लगाया, ये उनके करियर का चौथा शतक है, शुभमन ने तीसरे वनडे में सिर्फ 78 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली।

New Delhi, Jan 24 : टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में शुभमन ने रनों का पहाड़ बना दिया है, पहले दोहरा शतक और अब एक और शतक, आपको बता दें कि इसी साल वनडे विश्वकप होना है, ऐसे में शुभमन अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं।

Advertisement

एक और शतक
इंदौर में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने एक और शतक लगाया, shubman gill12 ये उनके करियर का चौथा शतक है, शुभमन ने तीसरे वनडे में सिर्फ 78 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल है, उन्होने 143 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये।

Advertisement

न्यूजीलैड सीरीज में शुभमन गिल
पहला वनडे- 208 रन
दूसरा वनडे – 40 रन नाबाद shubman gill5
तीसरा वनडे- 112 रन

Advertisement

3 पारियों में 360 रन
शुभमन गिल ने इस सीरीज में कुल 3 मैचों की तीन पारियों में 360 रन बनाये, इस दौरान उनका औसत 180 का रहा, शुभमन के बल्ले से 2 शतक निकले, इस दौरान उन्होने 38 चौके और 14 छक्के भी लगाये, shubman gill तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
शुभमन गिल वनडे रिकॉर्ड
21 मैच- 21 पारियां, 1254 रन
73.76 औसत, 4 शतक, 5 अर्धशतक