कैसे चले जाएं… नीतीश के बयान पर उपेन्द्र कुशवाहा का पलटवार, आर-पार के मूड में

उपेन्द्र कुशवाहा पर पूछे गये एक सवाल पर नीतीश कुमार ने बेहद तीखा हमला करते हुए साफ-साफ शब्दों में कहा कि अब उनके लिये जदयू में कुछ बचा नहीं है, नीतीश ने कहा कि बीजेपी के जदयू के संपर्क में रहने और जदयू के कमजोर होने की बात कहते हैं।

New Delhi, Jan 26 : सीएम नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच चल रही तनातनी अब खुलकर सामने आ गई है, एब तो बात हिस्सा कुद्दी मांगने पर पहुंच चुकी है, जिसके बाद से बिहार में सियासी पारा उफान मार रहा है, दरअसल कुशवाहा लगातार अपने बयानों से जदयू के शीर्ष नेताओं पर निशाना साध रहे हैं, जिसके बाद नीतीश ने भी साफ-साफ लहजों में उपेन्द्र कुशवाहा को जदयू से बाहर जाने का इशारा कर दिया, जिसके बाद बुधवार को कुशवाहा ने पलटवार करते हुए एक ट्वीट कर जदयू में हलचल मचा दी है, उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर जदयू में अपना हिस्सा मांग लिया, अब उनके इस ट्वीट का अर्थ जदयू और बिहार की राजनीति में खोजा जा रहा है।

Advertisement

नीतीश का लहजा तल्ख
उपेन्द्र कुशवाहा पर पूछे गये एक सवाल पर नीतीश कुमार ने बेहद तीखा हमला करते हुए साफ-साफ शब्दों में कहा कि अब उनके लिये जदयू में कुछ बचा नहीं है, नीतीश ने कहा कि बीजेपी के जदयू के संपर्क में रहने और जदयू के कमजोर होने की बात कहते हैं, Nitish Kumar पर उन्हें शायद नहीं पता है कि जदयू पहले से ज्यादा मजबूत हुई है, अब सदस्यता 75 लाख से पार है, जिसे जो बोलना है वो बोलता रहे, जिसे जब जाना हो वो चले जाए, जितना बोलना है वो बोल लें, और चले जाएं, जिसको जितना बढाया वो ही आज बात बोलता है, इन सब बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता।

Advertisement

जदयू में हिस्सा मांगा
नीतीश के इसी बयान पर उपेन्द्र कुशवाहा ने एक ट्वीट कर ना सिर्फ बड़ा हमला बोला, बल्कि जदयू में अपना हिस्सा भी मांग लिया, कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा, बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने… ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे, upendra kushwaha (1) तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले, ऐसे कैसे चले जाएं, अपना हिस्सा छोड़कर… उपेन्द्र कुशवाहा के इस ट्वीट का मतलब साफ है कि वो इतनी आसानी से जदयू से बाहर नहीं जाएंगे, बल्कि जदयू की शीर्ष नेतृत्व को मजबूर करेंगे, कि वो उन्हें बाहर निकाले, ताकि उन्हें लोगों से सहानुभूति मिले।

Advertisement

जदयू सांसद ने पूछा कौन सी संपत्ति
उपेन्द्र कुशवाहा के हमले पर जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने हमला बोलते हुए कहा कि संपत्ति, उपेन्द्र जी न सी संपत्ति, अब समझ आया कि आपकी नजर कहां थी, इस पार्टी में हर साथी निस्वार्थ भाव से काम करता है, Upendra Kushwaha1 हमारी संपत्ति है नीतीश मॉडल वो आपको पचता नहीं, आप वैस  भी अब आया राम गया राम वाले श्रेणी में आ चुके हैं, लीजिए फैसला और कीजिए सच का खुलासा।