विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर विवादों में रहने वाले सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कही ऐसी बात

विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज को अचानक उनकी बिना मर्जी के वनडे कप्तानी से हटाने पर सौरव गांगुली की खूब आलोचना हुई थी, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

New Delhi, Jan 27 : विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने का विवादों में पड़ चुके पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अब टीम इंडिया के इस बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होने अपने बयान से तहलका मचा दिया है, आपको बता दें कि 2021 टी-20 विश्वकप के बाद विराट कोहली ने भारत की टी-20 कप्तानी छोड़ दी थी, टी-20 कप्तानी छोड़ने के एक महीने के भीतर ही सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया था।

Advertisement

गांगुली का बड़ा बयान
विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज को अचानक उनकी बिना मर्जी के वनडे कप्तानी से हटाने पर सौरव गांगुली की खूब आलोचना हुई थी, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है, Virat Ganguly भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, सौरव गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज इस सीरीज में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

Advertisement

विराट पर इस बात से मचा दिया तहलका
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने स्पोर्ट्स तक से कहा विराट कोहली शानदार फॉर्म में है, लेकिन उन्हें टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि टीम इंडिया उन पर काफी निर्भर है, अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, Virat Kohli आपको बता दें कि विराट बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट ने दो शतक लगाये थे, जिसके लिये मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला था।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 74 शतक
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 74 शतक पूरे कर लिये हैं, अब विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, पहले नंबर पर 100 शतकों के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, Virat Kohli2 तीसरे स्थान पर 71 शतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया को दो-दो विश्वकप जिताने वाले कप्तान रिकी पोटिंग हैं, सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर कहा, भारतीय टीम विराट कोहली पर बेहद निर्भर करती है, वो शानदार फॉर्म में हैं, उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी फॉर्म जारी रहेगा।