अर्शदीप की जगह इस खिलाड़ी को मौका, तो बल्लेबाजी में भी बदलाव, दूसरे मैच का प्लेइंग इलेवन

राहुल त्रिपाठी को ड्रॉप किया जा सकता है, ऐसे में पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है, वो 18 महीने बाद टीम इंडिया के लिये खेलते दिख सकते हैं।

New Delhi, Jan 28 : वनडे सीरीज में 3-0 से हारने के बाद न्यूजीलैंड ने टी-20 क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है, रांची में खेले गये पहले टी-20 मुकाबले में जीत हासिल की है, रांची में पहले टी-20 में वॉशिंगटन सुंदर को छोड़कर भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका, दूसरा मैच लखनऊ में खेला जाना है, हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में कुछ बदलाव हो सकता है।

Advertisement

शीर्ष क्रम में बदलाव
टीम इंडिया के शीर्ष क्रम की बात करें, तो इशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में 40 रन बनाये, रांची में वो सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने, rahul tripathi शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में डेब्यू किया था, लेकिन दोनों अभी तक संघर्ष करते नजर आये, लखनऊ में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।

Advertisement

पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका
राहुल त्रिपाठी को ड्रॉप किया जा सकता है, ऐसे में पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है, वो 18 महीने बाद टीम इंडिया के लिये खेलते दिख सकते हैं, उन्होने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, वो टी-20 में उनका डेब्यू था, विकेटकीपिंग के कारण ईशान किशन को ड्रॉप करना मुश्किल है, शुभमन गिल को लेकर हार्दिक पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें पर्याप्त मौका दिया जाएगा।

Advertisement

अर्शदीप की जगह कौन
टीम इंडिया में दूसरा बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है, अर्शदीप सिंह की जगह मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है, घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलने वाले इस गेंदबाज को आईपीएल मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा है, umran अर्शदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में लाइन लेंथ हासिल करने में जूझते देखा गया, नोबॉल वाली समस्या अभी तक दूर नहीं हो पाई है, उन्होने 20वें ओवर में 27 रन लुटा दिये।
संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी/ पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, शिवम मावी, मुकेश कुमार और उमरान मलिक।