भूलकर भी ना करें ये गलती, शनि देव हो जाएंगे नाराज, होने लगेगी धन की हानि

यदि आपकी कुंडली में शनि नीच भाव में बैठे हैं, तो ध्यान रखें, कि आपके धन की बहुत हानि होगी, शनि जब सूर्य के साथ हों, तो भी पैसे का काफी नुकसान होता है।

New Delhi, Jan 30 : शनि को शुभ तथा अशुभ दोनों माना गया है, कभी-कभी शनि आपको लाभ भी देते हैं, तो कभी-कभी हानि भी पहुंचाते हैं, यदि शनि आपसे नाराज हैं तो आपका बड़ा नुकसान कराएंगे, यदि शनि को आपने खुश कर लिया, तो आपके जीवन में सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी, इसलिये नकारात्मक प्रभाव होने से शनि लंबे समय कर धन संबंधित कष्ट देते हैं, आप धनवान होंगे या दरिद्र, ये कर्मों के मुताबिक शनि तय करते हैं, शनि की महादशा 19 सालों तक चलती है, इसलिये आज हम आपको बताएंगे कि शनि को कैसे खुश रखा जा सकता है।

Advertisement

शनि के नीच राशि में होने से धन का नुकसान
यदि आपकी कुंडली में शनि नीच भाव में बैठे हैं, तो ध्यान रखें, कि आपके धन की बहुत हानि होगी, शनि जब सूर्य के साथ हों, तो भी पैसे का काफी नुकसान होता है, कुंडली में शनि की साढेसाती या ढैय्या चल रही हो, तब भी शनि देव धन की हानि कराते हैं, यदि आपके बिना किसी की सलाह लिये कोई नग या नीलम धारण कर लिया, तब भी शनि आपको आर्थिक नुकसान देंगे, इसलिये किसी भी नग को धारण करने से पहले आपको सलाह लेनी जरुरी है।

Advertisement

तीसरे या चौथे भाव में होने चाहिये शनि
शनि यदि आपकी कुंडली में तीसरे या चौथे भाव में बैठे, तो तो आपको अपार धन लाभ होगा, अगर शनि उच्च हो, तो घर में बैठे रहेंगे, तब भी धन का लाभ मिलता रहेगा, शनि विशेष अनुकूल हो, shani2 या शनि की महादशा चल रही हो, या साढेसाती या ढैय्या चल रही हो, तब भी आर्थिक लाभ होता है, व्यक्ति का आचरण शुद्ध तथा आहार सात्विक हो, तो धन लाभ होने की संभावना और बढ जाती है।

Advertisement

नौकरी और व्यापार में कराते हैं तरक्की
शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों का चौमुखी दीया जलाने से तथा वृक्ष की कम से कम 3 बार परिक्रमा करने से शनिदेव आप पर खुश होते हैं, इससे आपकी नौकरी जल्द लगेगी, परिक्रमा करने के दौरान शनि देव के मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिये, shani1 किसी निर्धन व्यक्ति को सिक्कों का दान करें, यदि व्यापार में सफलता चाहते हैं, तो शनिवार को सूर्योदय के पूर् पीपल के पेड़ में जल चढाएं, शाम को उसी पीपल के पेड़ के नीचे एक बड़ा मुखी दीपक लोहे की कटोरी में जलाएं, फिर वही पर शनि चालीसा का पाठ करें, निर्धन व्यक्ति को भोजन दें, इस दिन स्वयं को सात्विक रखें, व्यापार में लाभ होने लगेगा।

शनिवार को मांसाहार और मदिरापान से बचें
यदि अपने पैसों की बचत करना चाहते हैं तो धन के कुछ हिस्से से हर महीने सरसों के तेल या काली दाल का दान करें, एक लोहे का सिक्का काले कपड़े में बांधकर घर के अंधेरे हिस्से में रख दें, इसके साथ ही ध्यान रहे कि शनिवार को मांस या मदिरा का सेवन बिल्कुल ना करें, इससे आपके घर में धन की बचत होगी।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)

Tags :