टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों की बढेगी सैलरी, बीसीसीआई दे सकता है प्रमोशन

हार्दिक पंड्या फिलहाल ग्रेड बी में हैं, लेकिन वो इस समय टी-20 प्रारुप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि हार्दिक को ग्रेड ए में शामिल किया जा सकता है।

New Delhi, Jan 31 : टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है, इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेलने हैं, इन सबके बीच टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई जल्द ही सेंट्रल कांट्रेक्ट का ऐलान कर सकता है, इस बार टीम के कई खिलाड़ियों की करोड़ों में सैलरी बढने का अनुमान है।

Advertisement

इन खिलाड़ियों की बढ सकती है सैलरी
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई फरवरी में नये कांट्रेक्ट्स की घोषणा कर सकता है, team india 854 इस कॉंट्रेक्ट्स में हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव को सबसे ज्यादा प्रमोशन मिलने के कयास लगाये जा रहे हैं, ये दोनों खिलाड़ी इस समय टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स बने हुए हैं।

Advertisement

हार्दिक-सूर्या को फायदा
हार्दिक पंड्या फिलहाल ग्रेड बी में हैं, लेकिन वो इस समय टी-20 प्रारुप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि हार्दिक को ग्रेड ए में शामिल किया जा सकता है, आपको बता दें कि ग्रेड बी में तीन करोड़ रुपये दिये जाते हैं hardik pandya और ग्रेड ए में 5 करोड़ रुपये सलाना मिलते हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन पिछले साल सबसे शानदार रहा था, उन्हें भी ग्रेड ए में जगह मिल सकती है, शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, उन्हें भी इस बार बड़ा फायदा हो सकता है।

Advertisement

सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर होंगे ये खिलाड़ी
रिपोर्ट्स की मानें, तो बीसीसीआई टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा को अपने सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर कर सकती है, ये दोनों पिछले काफी समय से टीम से बाहर हैं, ईशांत ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में खेला था, Ishant Sharma टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 38 साल के हो चुके हैं, वो भी पिछले एक साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं, उन्हें भी सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर किया जा सकता है।