
अब टी-20 में भी शुभमन गिल का जलवा, रोहित-विराट सब छूटे पीछे, वीडियो

शुभमन गिल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं, गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है।
New Delhi, Feb 02 : टीम इंडिया के नये सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं, उन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में इतिहास रच दिया, शुभमन तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारुप में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बन गये हैं, शुभमन से पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ये कारनामा कर चुके हैं।
सबसे बड़ा स्कोर
इतना ही नहीं शुभमन गिल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं, गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है, विराट कोहली ने 8 सितंबर 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। इस मामले में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी, शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलफ 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 63 गेंदों में 126 रनों की नाबाद पारी खेली।
54 गेंदों में शतक पूरा
शुभमन गिल ने 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, उन्होने 35 गेंदों में अपनी पहला अर्धशतक पूरा किया, जबकि दूसरे अर्धशतक के लिये सिर्फ 19 गेंदें खेली, शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उच्चतम स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर बने। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 208 रनों की पारी खेली, तब वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले वो भारत के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज थे, अब वो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं।
टी-20 में शतक लगाने वाले 8वें भारतीय
शुभमन गिल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले आठवें भारतीय (पुरुष तथा महिला) क्रिकेटर हैं, गिल से पहले सुरेश रैना (1 शतक), रोहित शर्मा (4 शतक), केएल राहुल (2 शतक), दीपक हुडा (1 शतक), विराट कोहली (1 शतक), सूर्यकुमार यादव (3 शतक) और हरमनप्रीत कौर (1 शतक) अपने नाम कर चुके हैं।
The future of India – Shubman Gill.pic.twitter.com/RgYwqpHDfT
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 1, 2023