पंजाबी मुंडे सिद्धार्थ की शादी में राजस्थानी तड़का, ऐसा होगा कियारा का लहंगा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तारीख 6 फरवरी है, वहीं प्री वेडिंग फंक्शंस 4 फरवरी से सूर्यगढ पैलेस में शुरु होने वाला है।

New Delhi, Feb 03 : बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भले ही अपनी शादी को लेकर अभी तक किसी तरह का ऐलान ना किया हो, लेकिन चारों तरफ ये बज है कि कपल जैसलमेर के सूर्यगढ पैलेस में 6 फरवरी को सात फेरे लेने वाले हैं, आइये जानते हैं कि इस बारे में क्या बातें हो रही है।

Advertisement

राजस्थानी तड़का
रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाबी मुंडे सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में राजस्थानी फ्लेवर का तड़का देखने को मिल सकता है, Sidharth malhotra kiara advani (1) सोशल मीडिया पर तो कियारा के लहंगे को लेकर जबरदस्त डिस्कशन चल रहा है, खबरों के मुताबिक कियारा मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनने वाली है।

Advertisement

इस थीम पर फोकस होगा कियारा का लहंगा
रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी अपनी शादी के लिये टिपिकल दुल्हन वाला गेटअप चूज किया है, कियारा पेस्टल या न्यूड कलर्स पर ना जाकर प्यार के रंग यानी लाल लहंगा पहनने वाली है, रिपोर्ट के अनुसार कियारा ने इंडो-वेस्टर्न नहीं बल्कि ट्रेडिशनल थीम पर फोकस लहंगे का डिजाइन इस खास दिन के लिये चुना है, कियारा के लिये ये खास लहंगा मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, एक्ट्रेस 31 जनवरी को देर रात मनीष के घर स्पॉट की गई थी।

Advertisement

6 फरवरी को सात फेरे
अब तक जो खबरें सामने आई है, उसके अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तारीख 6 फरवरी है, Sidharth malhotra kiara advani (3) वहीं प्री वेडिंग फंक्शंस 4 फरवरीसे सूर्यगढ पैलेस में शुरु होने वाला है, रिपोर्ट के अनुसार 5 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा का संगीत फंक्शन होगा।