20 साल की शादी, 50 उम्र, क्यों आजतक मां नहीं बनी आयशा जुल्का?, खुद बताई पूरी बात

आयशा जुल्का ने 1991 में रिलीज फिल्म कुर्बान से बॉलीवुड डेब्यू किया, इस फिल्म में आयशा के हीरो सलमान खान थे, हालांकि आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।

New Delhi, Feb 06 : श्रीनगर में पैदा हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने बचपन में ही हिरोइन बनने की ठान ली थी, लेकिन उनके लिये इस रास्ते पर चलना आसान नहीं था, जब एक्ट्रेस ने अपने इस सपने के बारे में अपने परिवार को बताया, तो पहले तो हर कोई उनके इस फैसले के खिलाफ था, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने सभी को इसके लिये राजी कर लिया, आयशा ग्लैमर की दुनिया से दूर इन दिनों अपने कपड़ों का बिजनेस संभाल रही हैं, साथ ही एक-दो शॉर्ट फिल्में भी बनाई है।

Advertisement

1991 में डेब्यू
आयशा जुल्का ने 1991 में रिलीज फिल्म कुर्बान से बॉलीवुड डेब्यू किया, इस फिल्म में आयशा के हीरो सलमान खान थे, हालांकि आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया, हालांकि ये स्टारडम ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रहा, फिल्म दलाल ने उनके बढते करियर के ग्राफ को गिरा दिया, बाकी जो कसर थी, वो फिल्म आंच ने पूरी कर दी, आयशा ने अपने करियर में 52 फिल्में की है।

Advertisement

शादी और अफेयर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा ने जिन-जिन एक्टर्स के साथ काम किया, उनका नाम उस हीरो से जुड़ने लगा, जिसमें नाना पाटेकर, सलमान, मिथुन और अक्षय कुमार का नाम शामिल है,  हालांकि किसी के साथ उनकी शादी तक बात नहीं पहुंची, आखिरी में उन्होने 2003 में बिजनेसमैन समीर वाशी के साथ शादी कर ली, शादी के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया।

Advertisement

मां ना बनने का फैसला
आयशा और समीर की शादी के 20 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई बेबी नहीं है, ऐसे में आयशा से उनकी फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा जाता है, एक बार ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में आयशा ने अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बताया था, उन्होने कहा था कि भले ही उनके पास अपना कोई बच्चा नहीं है, लेकिन वो 160 बच्चों को पालती हैं, ayesha julka आयशा ने कहा था कि मैं जीवन में कई भावनात्मक उतार-चढाव से गुजरी हूं, जब मैंने पति को बताया कि बच्चों को लेकर मैं क्या सोचती हूं, तो वो भी मान गये, शादी के बाग मैंने और समीर ने गुजरात के दो गांव गोद ले लिया, हम वहां के 160 बच्चों के खाने तथा पढाई का खर्च उठा रहे हैं, जहां तक मदरहुड की बात है, तो उन 160 बच्चों को मैं मुंबई लाकर उनकी परवरिश तो नहीं कर सकती, लेकिन हां उस फीलिंग को मैं वहां गांव जाकर एन्जॉय करती हूं, हमने बच्चे ना होने का फैसला अपनी मर्जी से किया है, हम इसे लेकर खुश हैं।

आज भी मासूम दिखती है आयशा जुल्का
एक्ट्रेस को आखिरी बार 2018 में रिलीज फिल्म जीनियस में मां के रुप में देखा गया था, इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है, वो आज भी इंटरनेट के जरिये अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं, इतने समय में काफी कुछ बदल गया है, लेकिन एक चीज जो आज भी नहीं बदली है, वो है आयशा की मासूमियत, वो आज भी उतनी ही प्यारी दिखती हैं।