BCCI इस खिलाड़ी को कर रहा लगातार इग्नोर, लगता है गुमनामी में ही संन्यास लेना पड़ेगा

हर्षल पटेल की महंगी गेंदबाजी उन्हें टीम में जगह नहीं दिला पा रही है, 32 वर्षीय तेज गेंदबाज के हाथ से मौके छूट रहे हैं, अगर इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया में दोबारा मौका नहीं मिला, तो उन्हें गुमनामी में ही संन्यास का ऐलान करना पड़ जाएगा।

New Delhi, Feb 06 : बीसीसीआई ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का हुक्का-पानी अचानक बंद कर दिया है, उसे टीम से भी बाहर कर दिया है, भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद अब इस खिलाड़ी का करियर संकट में आ गया है, आने वाले दिनों में अगर इस खिलाड़ी को दोबारा टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया, तो गुमनामी में ही इस धुरंधर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना पड़ जाएगा, बीसीसीआई ने अचानक तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को टीम से बाहर कर दिया है।

Advertisement

टीम से ड्रॉप
पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है, भारतीय चयन समिति ने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये टीम का ऐलान किया था, तो उसमें हर्षल पटेल का नाम नहीं था, चयनकर्ताओं ने तब इस बात के संकेत दे दिये, कि अब भारतीय टी-20 टीम में हर्षल पटेल की जगह नहीं बनती है, हर्षल ने टीम इंडिया के लिये अब तक 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 29 विकेट हासिल किये हैं।

Advertisement

टीम से बाहर
हर्षल पटेल की महंगी गेंदबाजी उन्हें टीम में जगह नहीं दिला पा रही है, 32 वर्षीय तेज गेंदबाज के हाथ से मौके छूट रहे हैं, अगर इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया में दोबारा मौका नहीं मिला, तो उन्हें गुमनामी में ही संन्यास का ऐलान करना पड़ जाएगा, फिलहाल टीम इंडिया के पास मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर और शिवम मावी जैसे तेज गेंदबाजों की फौज है।

Advertisement

मजबूरी में लेना पड़ सकता है संन्यास
टीम इंडिया के पास मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शिवम मावी और शार्दुल ठाकुर जैसे घातक तेज गेंदबाजों की फौज है, ऐसे में 32 वर्षीय हर्षल पटेल के लिये वापसी आसान नहीं होगा, अगर अगले एक दो साल तक उन्हें और मौके नहीं मिलते हैं, तो फिर मजबूरी में संन्यास लेना पड़ सकता है, हर्षल ने अपने आखिरी 8 टी-20 मैचों में सिर्फ 6 विकेट हासिल किये हैं, इसके साथ ही वो काफी महंगे भी साबित होते हैं, जिसकी वजह से चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं।