इतना स्कोर बनते ही तय हो गई टीम इंडिया की जीत, दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

पूर्व कप्तान ने ये भी कहा कि भारत को उनके घर में हराना बहुत ही मुश्किल है, जिस तरीके से टीम इंडिया ने अभी तक बल्लेबाजी की है, उसे देखकर लग रहा है कि भारत कंगारु टीम को एक पारी से हरा सकता है।

New Delhi, Feb 10 : भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों का बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर की टर्निंग पिच पर खेला जा रहा है, जहां कंगारु टीम पहली पारी में सिर्फ 177 रनों पर ढेर हो गई, ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका, ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी में 177 रनों पर ढेर करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया, खासकर कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली।

Advertisement

इतना स्कोर जीत के लिये काफी
नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 265 पर 7 विकेट है, रोहित शर्मा ने 120 रनों की पारी खेली, तो रविन्द्र जडेजा 51 रन बनाकर क्रीज पर हैं, उनका साथ अक्षर पटेल दे रहे हैं, rohit sharma (1) ये दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी में सक्षम हैं, इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर सनसनी मचा दी है, उन्होने बताया कि नागपुर की टर्निंग पिच पर कितना स्कोर बनाते ही टीम इंडिया के लिये जीत तय हो जाएगी।

Advertisement

माइकल क्लार्क की भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट में बात करते हुए कहा कि अगर टीम इंडिया पहली पारी में 280 से 300 के बीच स्कोर बना लेती है, तो उनको दोबारा बल्लेबाजी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Advertisement

भारत को घर में हराना मुश्किल
पूर्व कप्तान ने ये भी कहा कि भारत को उनके घर में हराना बहुत ही मुश्किल है, जिस तरीके से टीम इंडिया ने अभी तक बल्लेबाजी की है, उसे देखकर लग रहा है कि भारत कंगारु टीम को एक पारी से हरा सकता है, Team india 8 टीम इंडिया अगर पहली पारी में 280 से 300 के बीच का स्कार बनाये, तो समझ लीजिए, कि दोबारा बल्लेबाजी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में सिर्फ 177 रन बनाये हैं, लेकिन आपको विकेट लेना होगा, अगर गेंद इतनी टर्न हो रही है, तो खिलाड़ियों को मिड विकेट की ओर रखें, जिससे अगर गेंद बल्ले से लगेगी, तो उस फील्डर के पास कैच लेने का मौका रहेगा।