6 दिन बाद इन राशियों की बदलेगी किस्मत, होने लगेगी धनवर्षा, शुक्र गोचर करेंगे मालामाल

मीन शुक्र की उच्च राशि हैं, शुक्र ग्रह दो राशियों के स्वामी हैं वृषभ तथा तुला, आइये जानते हैं कि मीन राशि में आकर शुक्र किन राशियों का बेड़ा पार लगाएंगे।

New Delhi, Feb 10 : ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को कला, संगीत तथा लग्जरी का कारक माना जाता है, शुक्र 15 फरवरी को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, मीन शुक्र की उच्च राशि हैं, शुक्र ग्रह दो राशियों के स्वामी हैं वृषभ तथा तुला, आइये जानते हैं कि मीन राशि में आकर शुक्र किन राशियों का बेड़ा पार लगाएंगे।

Advertisement

मीन- शुक्र इसी राशि में गोचर करेंगे, ये शुक्र की उच्च राशि है, इस दौरान लोग आपके आकर्षित होंगे, वाणी भी मधुर रहेगी, लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ते और मजबूत होंगे, वैवाहिक जीवन में खूब खुशियां आएंगी, आपको अंदर से कुछ बदलाव महसूस होंगे, जो लोग कारोबार बढाने की सोच रहे हैं, उन्हें कामयाबी मिलेगी।

Advertisement

कन्या- शुक्र का गोचर कन्या राशि के सप्तम भाव में होगा, जिसके आपकी लव लाइफ में खुशियां आएगी, लाइफ पार्टनर के साथ संबंध सुधरेंगे, वर्कप्लेस पर भी स्थितियां सुधरेगी, अगर लाइफ पार्टनर के नाम से कारोबार करते हैं, तो बहुत कामयाबी मिलेगी, प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं।

Advertisement

सिंह- शुक्र इस राशि के अष्टम भाव में गोचर करेंगे, इस दौरान आपको काफी धन हासिल होगा, अचानक ही शुक्र की वजह से तिजोरी भर जाएगी, इस अवधि में आपको इतना पैसा मिलेगा, rupee जितना शायद आपने सोचा भी नहीं होगा, अगर पहले कोई निवेश किया है, तो उसका भरपूर फायदा मिलेगा, कारोबारियों के लिये ये अवधि काफी लाभकारी सिद्ध होगा।

कर्क- शुक्र इस राशि के नवम भाव में प्रवेश करेंगे, जिससे आपके भाग्य में इजाफा होगा, साथ ही मुश्किलों से निजात मिलेगा, इस दौरान पैसों के कारण जो काम रुके हुए थे, वो भी पूरे हो जाएंगे, अगर नौकरी बदलने की कोशिश में लगे हैं, तो सफलता मिलेगी, दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जिंदगी में खुशियां आएंगी।

वृषभ- शुक्र गोचर से वृषभ राशि वालों की चांदी होने वाली है, नया वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं, नौकरी वालों की सैलरी में इजाफा हो सकता है, जिन कामों में मुश्किलें आ रही थी, वो भी पूरे हो जाएंगे, लव लाइफ शानदार रहेगा।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)