टीम इंडिया के लिये सिरदर्द बने ये 2 खिलाड़ी, अचानक टीम से हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के थिंक टैंक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे तथा चौथे टेस्ट के लिये अगले दौर के चयन से पहले इन समस्याओं को दूर करना होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार 17 फरवरी से दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिये कुछ कड़े फैसले लेने होंगे।

New Delhi, Feb 13 : नागपुर में 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल की, इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की संभावनाएं बढ गई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम पर भारी जीत में टीम इंडिया की समस्या कम नहीं हुई है, आइये इस बारे में बात करते हैं।

Advertisement

2 खिलाड़ी सिरदर्द
टीम इंडिया के थिंक टैंक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे तथा चौथे टेस्ट के लिये अगले दौर के चयन से पहले इन समस्याओं को दूर करना होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार 17 फरवरी से दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिये कुछ कड़े फैसले लेने होंगे, हालांकि भारत ने पहला टेस्ट जीता और सीरीज में 1-0 से बढत बना ली, Team india 87 लेकिन उनका समग्र प्रदर्शन उतना सही नहीं था, जितना वो चाहते थे, प्रमुख चिंता बल्लेबाजी लाइनअप है, हालांकि गेंदबाजों ने अच्छा प्रद्रशन किया, तेज गेंदबाजों ने भी 1 या 2 विकेट लिये, अक्षर पटेल ने पूरे मैच में 1 विकेट लिया, उन्होने अपनी शानदार निचले क्रम की बल्लेबाजी से अधिक रन बनाये, जिससे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिय को हराया।

Advertisement

इन नये खिलाड़ियों की होगी एंट्री
कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर टीम इंडिया के शीर्ष क्रम बल्लेबाज बुरी तरह फेल रहे, केएल राहुल और विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाये, जो ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें भारतीय टीम प्रबंधन को हल करने की जरुरत है, kl rahul राहुल ने 71 गेंदों में 20 रन बनाये, उन्होने अपना आखिरी शतक दिसंबर 2021 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था, हालांकि उन्होने जोहानिसबर्ग में अगले टेस्ट में अर्धशतक लगाया, राहुल पर काफी दबाव है, क्योंकि शुभमन गिल और सरफराज खान लगातार अपना दावा मजबूत कर रहे हैं।

Advertisement

खराब फॉर्म ने बढाई टेंशन
पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि केएल राहुल की प्रतिभा और क्षमता के लिये मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है, virat kohli (1) 46 टेस्ट के बाद 34 का टेस्ट औसत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 साल से ज्यादा के अनुभव के हिसाब से सामान्य है, बहुत कम लोगों को इतने मौके दिये गये हैं, टीम प्रबंधन के लिये बड़ी चिंता विराट कोहली का टेस्ट में खराब फॉर्म भी होगा, जिन्होने आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था, विराट ने नागपुर में 12 रन बनाये, बिना शतक के वो 21 टेस्ट खेल चुके हैं, पूर्व कप्तान ने हाल ही में वनडे मैचों में 3 शतक लगाये हैं।