दूसरे टेस्ट में केएल राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज, टीम से बाहर करेंगे कप्तान रोहित

केएल राहुल का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है, नागपुर में खेले गये पहले टेस्ट में राहुल ने 71 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाये थे, जिसके बाद उन पर काफी सवाल उठने लगे थे।

New Delhi, Feb 13 : टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर बड़े-बड़े दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं, पहला टेस्ट जीतने के बाद भी टीम इंडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं, भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है, ऐसे में भारतीय टीम से एक खिलाड़ी की छुट्टी तय मानी जा रही है, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मुकाबले में पारी तथा 132 रनों से हराया, बावजूद इसके टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं, सवाल इसलिये भी उठ रहे हैं, क्योंकि टीम इंडिया के सभी 11 खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, जिसके बाद अब कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ टीम से इस खिलाड़ी की छुट्टी कर सकते हैं।

Advertisement

दिल्ली टेस्ट में राहुल नहीं इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज
टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव की दूसरे टेस्ट से छुट्टी तय मानी जा रही है, बता दें कि सूर्यकुमार को पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने, जिसके बाद से ये कयास लगाये जा रहे हैं, कि उनकी टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

Advertisement

राहुल पर टीम मैनेजमेंट मेहरबान
बात करें अगर केएल राहुल की, तो टीम प्रबंधन ने उन पर काफी भरोसा जताया है, हालांकि राहुल का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है, नागपुर में खेले गये पहले टेस्ट में राहुल ने 71 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाये थे, kl rahul जिसके बाद उन पर काफी सवाल उठने लगे थे, राहुल का टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था, उसके बाद से राहुल कोई भी अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी उन पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिख रही है।

Advertisement

शुभमन को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के तीनों प्रारुप में डेब्यू करने के बाद से ही शुभमन गिल ने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है, क्रिकेट से जुड़ा कोई फैन ऐसा नहीं होगा, जो इस नाम को नहीं जानता होगा, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शुभमन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, चाहे वनडे, टी-20 हो, या टेस्ट क्रिकेट, कोई ऐसा प्रारुप नहीं, जहां उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं, डेब्यू करने के कुछ महीनों में ही उन्होने तीनों प्रारुप में शतक लगा दिया है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका देता है या नहीं।